मप्र धार -धार जिले के सरदारपुर तहसील के दसई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर आशा जैन पर ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि बच्चों के टीके समय पर ना लगाने को लेकर ग्रामीणों ने डॉ मोनिका पटेल से बातचीत कर लिखित मे आवेदन देकर शिकायत की गई, वही शिकायत कर्ता नरेंद्र पाटीदार के अनुसार बताया कि में अपने बेटे के टीकारण को लेकर जब बात की गई तो आशा जैन द्वारा बार -बार टिकाकरण को लेकर जानकारी नही देना व भद्दी भाषा का उपयोग करना ओर जब भी जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बार -बार आ जाते हो कोई धर्मशाला नही है इसी को लेकर जब मैने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गयी उसके 2 दिन बाद ही मेरे बच्चे का टिका लगा दिया गया, वही सुदर्शन पाटीदार हरिओम पाटीदार ने भी बताया कि मेने भी सीएम हेप्लाइन पर शिकायत की गई है, मेरे भी बेटे का समय पर टीकाकरण नही किया गया व कार्ड की इंट्री भी नही की गई ।
इसी मामले मे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा जेन से उनका पक्ष रखने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि आप मुझे जानते हो ओर सभी आरोपो निराधार बताते हुए कि आपको जो छापना है तो छाप दो मुझे कोई फर्क नही पडता ।
इसी मामले को लेकर सीएमएचओ डाँ.जितेंद्र चोधरी ने बताया कि यह मामला आपके माध्यम से संज्ञान मे आया है , मै इस मामले जांच कर उचित कार्रवाई करुंगा ।
अब देखाना। होगा कि एक राष्ट्रीय मिशन मे टिकाकरण मे लापरवाही को उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते है इसका फैसला समय तय करेगा?
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002