भोज उत्सव समिति का वृहद मिलन समारोह सम्पन्न,भोजशाला की मुक्ति ऒर उसके गौरव के लिए दृढ़ संकल्पित महाराजा।

0

धार–भोजशाला की मुक्ति ऒर उसके गौरव के लिए दृढ़ संकल्पित महाराजा भोजउत्सव समिति द्वारा कल दिनाँक 10 जुलाई शनिवार को समिति के कार्यकर्ताओं, सत्याग्रहियों एवं मातृशक्ति का वृहद मिलन समारोह गढ़ कालिका माता मन्दिर ट्रस्ट की धर्मशाला में आयोजित किया गया।
मिलन समारोह के मुख्य अतिथि अखण्ड ज्योती मन्दिर के व्यवस्थापक और वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री जगदीश जी शर्मा बाऊजी थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी गहलोत द्वारा की गई।कार्यक्रम के
विशेष अतिथि नियमित वरिष्ठ सत्याग्रही व समिति के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री बाबूलाल जी नायक दादा थे।
मिलन समारोह में सर्वप्रथम सभी सदस्यों द्वारा भोजशाला आंदोलन के विषय में अपने विचार रखें ,ततपश्चात धर्म जागरण विभाग के विभाग प्रमुख गोपाल जी शर्मा ने वैश्विक महामारी कोरोना के विषय पर अपने विचार रख सभी कार्यकर्ताओं को बचाव व सामाजिक दायित्व के विषय में मार्गदर्शन दिया गया।टीकाकरण, शारिरीक दूरी का पालन,स्वच्छता, योग,मास्क का उपयोग आदि का पालन करते संक्रमित समाजजनों की हर सम्भव मदद करने हेतु निर्देशित किया।
आने वाली तीसरी लहर में समाज व राष्ट्र हित में हमारी महती भूमिका पर विस्तृत मार्गदर्शन किया गया।
ततपश्चात हिन्दू धर्म,राष्ट्र,कोरोना,राजा भोज और भोजशाला के विषय पर प्रश्नमंच का कार्यक्रम रखा गया।प्रश्न मंच का सन्चालन विजय जी भाटी द्वारा किया गया।
मिलन समारोह कार्यक्रम के अंत मे हम सभी के प्रेरणास्रोत व मार्गदर्शक अतिथियों सर्व श्री जगदीश जी शर्मा बाऊजी, बाबुलालजी गहलोत व बाबुलालजी नायक का हिन्दू जागरण ,भोजशाला सत्याग्रह व समाज कार्य में उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु समिति के संरक्षक गण श्री अशोकजी जैन,श्री कृष्णाजी नागर,श्री विश्वास जी पांडे , समिति के अध्यक्ष श्री राजेशजी शुक्ला द्वारा पुष्प माला से व साफा बांध कर सम्मान किया गया तथा समिति के द्वारा सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।उल्लेखनीय है कि सम्मानित अतिथियों द्वारा हिन्दू धर्म जागरण की दिशा में लंबे समय से समाज में कार्य किया जाकर नई पीढ़ी का मार्गदर्शन किया जा रहा होकर ,युवाओं को संगठित कर धर्म की अलख जगा रखी है।आज भी इतनी अधिक उम्र में हिन्दू समाज को संगठित कर उनका मार्गदर्शन करना हम सभी के लिये प्रेरणास्पद है।
कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष श्री राजेश जी शुक्ला द्वारा अपने उदबोधन में प्रतिवर्ष पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को निकली जाने वाली मातृशक्ति कावड़यात्रा की तैयारी एवं प्रति मंगलवार को भोजशाला में सत्याग्रह में नियमित आने हेतु सभी से आव्हान किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं का सहभोज सम्पन्न हुआ।
मिलन समारोह में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक श्री अंकितजी गजकेश्वर,संघ के विभाग अधिकारी गण व समिति के जगदीश जी राठौड़,सत्याग्रह प्रमुख सुधीर जी वाजपेयी, बंटी जी राठौड़,निलेशजी परमार,दिनेश जी पटेल,बड़ू जी भाबर,बलराम जी प्रजापति, श्यामजी मालवा,अभिषेक जी चतुर्वेदी, विक्रम लववंशी,राजेश कलसाडिया, पप्पू जी डामोर,सतीशजी सोनी,गोपाल जी वैष्णव,मोहन जी देवड़ा,प्रवीण जी गोधा,संजय शर्मा,शुभम राठौड़, निखिल जोशी,हेमन्त दौराया, सुमितजी चौधरी, कलावती रघुवंशी, लीलावती ठाकुर,पप्पी मकवाना आदि कार्यकता व मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सन्चालन निलेशजी परमार द्वारा किया गया।
उक्त जानकारी मिलन समारोह के संयोजक सुधीर वाजपेयी द्वारा दी गई।

नयन लववंशी

धार मप्र

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.