दसई: शिवलिंग व गणेश जी मुर्ति खंडित की ,मंदिर के आसपास अवैध गांजा व शराब की कारोबार चरम पर…
एमपी धार मध्यप्रदेश के धार जिले के दसई नगर वेसे तो मंदिर की नगरी रही है ऐसा ही नरसिंह मंदिर के सामने अति प्राचीन शिव मंदिर है ,जेसे ही सुबह कुछ ग्रामीण की सूचना पर पता चला कि शिव मंदिर मे विराजित भगवान शंकर का शिव लिंग व गणेश जी मुर्ति को शरारती तत्वों द्वारा खण्डित कर दी गई।वही दसई चोकी प्रभारी प्रशांत पाल घटना स्थल पर पहुचे कहा कि जिसने भी कुकृत्य किया है जाँच मे कोई लापरवाही नही की जायेगी ओर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मंदिर के आसपास गांजा व शराब की दुकान होने से गांजे जैसे नशीले पदार्थो अवैध कारोबार चरम पर है जिससे आये दिन गंजेडीयो व शराबी लोग मंदिर मे बैठकर नशा करते रहते है ग्रामीणों की माने तो हो सकता है अवारातत्व ने ही इस घटना को अंजाम दिया हो ।इस घटना को लेकर क्षेत्र मे गांजा व शराब माफीया के खिलाफ़ आक्रोश देखा जा रहा है
नयन लववंशी धार
6261746002