गैस गोडाउन के पास घर मे गैस से हुआ रिसाव, महिला एवं पुरूष झुलसा, ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह रहवासी क्षेत्र मे हजारो गैस टंकी का भंडारण ,आम लोगो की जिंदगी से खिलवाड़।
स्लग – गैस गोडाउन के पास घर मे गैस से हुआ रिसाव, महिला एवं पुरूष झुलसा, ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह रहवासी क्षेत्र मे हजारो गैस टंकी का भंडारण ,आम लोगो की जिंदगी से खिलवाड़।
मध्यप्रदेश के धार मुख्यालय स्थित औद्योगिक क्षेत्र में चाय बनाते समय घर में अचानक आग लग गई इस हादसे में एक महिला और एक पुरूष झुलूस गए जिन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया जहा उनका उपचार जारी है। बताया जाता है कि धार मुख्यालय के इंडस्ट्रीयल एरिए में सुबह एक देवा नामक युवक के घर में अचानक आग लग गई, आग लगने का कारण टंकी में से गैस का रिसाव होना बताया जा रहा है। यह तो गनिमत रही की आग पर काबु पा लिया गया क्योंकि घटना स्थल के नजदीक ही आफिसर कालोनी मे धार जिले के तमाम उच्च अधिकारी निवास करते है रोज आना होता रहता है इसके बावजूद प्रशासन की नाक तले गैस की टंकी का अवैध भंडारण था,सूत्रों की माने तो लगभग पांच महीने से यह अवैध करोबार चल रहा था जहा छोटी मोटी टंकिया मिला करीब 75 टंकिया पडी थी जिसमें 10 टंकियो में गैस भरा हुआ था हालाकि और भी टंकिया पिकअप वाहन में रखी हुई थी लेकिन हादसे के दौरान एक अज्ञात युवक मोके पर पहुचकर वाहन को अपने साथ ले गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अपर कलेक्टर शैलेन्द्रसिंह मौके पर पहुचे इससे पहले युवक पिकअप वाहन में गैस की टंकियां लेकर जा चुका था। खाद्य अधिकारी मनीष मि़श्रा ने बताया की देवा नामक युवक गैस कंपनी में काम करता है और इसी ने यहा अवैध रूप से भंडारण किया हुआ था खाद्य विभाग द्वारा मोके पर पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वही खाद्य विभाग व पेट्रोलियम सुरक्षा विभाग पुरी तरह से कुंभकर्ण की नींद सोया है ग्रामीण क्षेत्रों में रहवासी क्षेत्र मे हजारो गैस टंकी का भंडारण किया जा रहा है ओर ग्रामीण जन के जीवन के साथ मोत का खेल खेला जा रहा है ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002