मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के दसई मे 51 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ महोत्सव में क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल व धार सांसद छतर सिंह दरबार पूर्व मंत्री गंधवानी विधायक उमंग सिंघार एवं खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल ने पहुंच कर यज्ञ देवता की परिक्रमा की। मांगलिक भवन व सुंदरकांड समिति के लिए 21000 की राशि की घोषणा सांसद छतरसिंह दरबार ने घोषणा की। वही विधायक में 5 का स्वीकृति पत्र दिया
51 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ में रविवार को धार सांसद छतर सिंह दरबार पूर्व वन मंत्री गंधवानी विधायक उमंग सिंघार एवं खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल ने पहुंच कर यज्ञ की परिक्रमा की सभी अतिथियों का श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया एवं श्री इच्छापूर्ण हनुमान जी की फोटो भेंट की गई । इसके पूर्व सभी अतिथियों ने श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी महाराज के दर्शन किए साथ ही समिति के सदस्यों ने अलग-अलग मांग पत्र अतिथियों को दिया। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में आयोजन की सराहना की धार सांसद छतर सिंह दरबार ने मांग पत्र की मांग में प्रमुख मांग मांगलिक भवन के लिए स्वीकृति की घोषणा की एवं मांग पत्र की अन्य मांगों को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया साथ ही पूर्व वन मंत्री गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने मांगलिक भवन के लिए 5 लाख का स्वीकृति पत्र समिति के सदस्यों को दिया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल भी पहुंचे इस अवसर पर दोनों राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ धर्म प्रेमी जनता उपस्थित थी।
प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com