बजरंग दल की महा मंडलेश्वर श्री नरसिंह दास जी के नेतृत्व मे प्रांतीय पदाधिकारीगण के बीच समाज की समस्या को लेकर बैठक मांडू मे संपन्न।
बजरंग दल की प्रांत बैठक धार जिले मांडव में सम्पन्न हुई। जिसमें महामंडलेश्वर संत श्री नरसिंह दास जी महाराज, विश्व हिन्दू परिषद क्षेत्र मंत्री राजेश जी तिवारी, प्रांत मंत्री सोहन जी विश्वकर्मा, प्रांत संगठन मंत्री नंददास जी दंडोतिया, प्रांत संयोजक महेश जी आंजना उपस्थित रहे। महाराज जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हनुमान जी अतुलित बल को धारण करने वाले उनको अपना इष्ट मानने वाला बजरंग दल का कार्यकर्ता कैसा हो, इस पर विचार करना चाहिए।
क्षेत्र मंत्री राजेश जी तिवारी ने बताया कि बजरंग दल की शक्ति से समाज की रक्षा संभव है, बजरंग दल देश में सन्तों की रक्षा, हिन्दू समाज की रक्षा, हिन्दू मठ मंदिरों की रक्षा करता है। बजरंग दल की शक्ति से ही हिन्दू समाज की शक्ति बढ़ती है। बैठक में बजरंग दल के आगामी 6 माह की योजना बनाई गई। चुनोती पूर्ण क्षेत्रो में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में पूर्ण मालवा प्रांत से सेकड़ो कार्यकर्ता आये थे। बैठक में पूरे प्रान्त से प्रांत टोली, विभाग टोली, जिला टोली उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रांत सह संयोजक नितिन जी पाटीदार ने किया। व्यवस्था में रहने वाले कार्यकर्ताओ का परिचय विभाग संयोजक लाखन सिंह जी ने करवाया। बैठक व्यवस्था में विभाग संगठन मंत्री दीपक जी मकवाना, प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख मंगलेश सोनी, जिला सह मंत्री रवि जी, जिला सह संयोजक राहुल जी, जिला सह संयोजक प्रेम जी, जिला विद्यार्थी प्रमुख योगेश जी व कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002