कोटेश्वर : सद्भावना से किया कार्य निश्चित रूप से सफल व भव्य होगा,
कोटेश्वर में होने वाली शिवपुराण कथा के लिए कडोदकलां मेले में आमजन से आग्रह

0


सद्भावना से किया कार्य निश्चित रूप से सफल व भव्य होगा,
कोटेश्वर में होने वाली शिवपुराण कथा के लिए कडोदकलां मेले में आमजन से आग्रह
निप्र । इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है कि लक्ष्मी का सदुपयोग आपके द्वारा धर्म व पुनीत कार्य में किया जा रहा है। हजारों लाखों लोग धर्म से जुड़कर सनातन संस्कृति की गंगा में डुबकी लगाएंगे। आयोजन में सहभागिता से जनमानस की मनोवृत्ति धर्म के प्रति बढ़ेगी।सद्भावना से किया कार्य निश्चित रूप से सफल व भव्य होगा।
उक्त प्रेरणादायक उद्गार कड़ोद कला में जैन मुनि श्री आदर्श रत्नविजय जी म.सा ने शिव महापुराण कथा आयोजक शरद सिंह सिसोदिया द्वारा जैन उपाश्रय जाकर सौजन्य भेंट किए जाने के अवसर पर चर्चा में व्यक्त किये। सिसोदिया अपनी नियमित बैठक के अंतर्गत कडोदकलां पहुंचे थे। यहां त्रिवेणी धाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन पश्चात धर्म प्रेमी जनता से बैठक कर चर्चा की। आयोजक सिसोदिया का ग्रामीणों ने साफा बांधकर स्वागत किया।महिलाओं को भी निमंत्रण पत्र देकर कथा के सहभागी बनने का आग्रह किया, दीपक गिरी गोस्वामी ने कथा में अपनी और से 2 टैंकर प्रतिदिन पानी के लिए उपलब्ध करवाने की बात कही। तत्पश्चात सिसोदिया मेला परिसर पहुंचे। यंहा मेला समिति एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्पहारों से स्वागत किया।पंचायत द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच से उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर कथा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने एवं सपरिवार धर्म लाभ लेने की बात कही। गुरुवार को सादलपुर, पंचमुखी में भी आयोजन को लेकर बैठक हुई।कार्यक्रम का संचालन दिनेश रघुवंशी ने कीया, आभार मुकेश सोलंकी ने माना।

कोटेश्वर में 3 दिन तक होगा नानी बाई का मायरा

आगामी 24 मार्च से 28 मार्च तक अति प्राचीन तीर्थ स्थल कोटेश्वर धाम में स्व. शिवकुमार सिंह सिसोदिया इंदौर एवं स्व. ओम प्रकाश पांडे नागदा की स्मृति में पांच दिवसीय संगीतमय पंचपुष्प श्री शिव महापुराण कथा अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से संपन्न होगी। शिव महापुराण कथा प्रारंभ के दूसरे दिन 25 मार्च से 27 मार्च 3 दिवस तक भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त श्री नरसिंह मेहता का दिव्य चरित्र नानी बाई को मायरो कथा का आयोजन होगा। कथा पंडित विपुल कृष्ण महाराज बडगोंदा के मुखारविंद से रात्रि 8 से 11 बजे तक संपन्न होगी। आयोजन को लेकर समूचे अंचल में जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं धर्म प्रेमी जनता का उत्साह उतना ही चरम की ओर अग्रसर हो रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया कथास्थल का दौरा बारीकी से ली व्यवस्था की जानकारी
आयोजन स्थल की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमला भी प्रतिदिन अलर्ट दिख रहा है। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार बदनावर एसडीओपी शेर सिंह भूरिया कानवन थाना प्रभारी राम सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से कथा स्थल का दौरा किया। मौके पर कथा आयोजक शरद सिंह सिसोदिया एवं व्यवस्थापक समिति से यातायात व्यवस्था, कथा पंडाल, भोजनशाला, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली, मेला स्थल में झूले ना लगाए जाने की सलाह दी, जिससे विवाद की स्थिति निर्मित होने पर कथा में व्यवधान उत्पन्न ना हो। यातायात की सुगमता बनाए रखने के लिए रास्ते में वाहन के खराब होने की स्थिति में तत्काल मार्ग से हटाए जाने हेतु दो अतिरिक्त क्रेन वाहन उपलब्ध रखने की भी बात कही। साथ ही मुख्य मार्ग से लगी हुई किसी भी प्रकार की दुकान लगाने से इनकार किया। वाहन पार्किंग की व्यवस्था के मामले में समिति के पदाधिकारियों ने वाहन मालिक को निशुल्क टोकन प्रदान कर पुनः टोकन देने पर वाहन ले जाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राजेंद्र खोखर, राजेंद्र खोकर, नरेश लड्डा , राजेन्द्र जाट, बिंदु सिंह, संदीप खरसोदीया, दिलीप वैष्णव, रमेश धाडवी,जयेश पाटीदार, सचिन खोकर, ललित सेठ, पियूष पाटीदार आदि उपस्थित थे।
जानकारी आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी गोवर्धन सिंह डोडिया खिलेड़ी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.