उत्तर प्रदेश सचिवालय की समीक्षा अधिकारी सीमा गुप्ता द्वारा वाणिज्य कर विभाग के 72वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जीएसटी जागरूकता दौड़ में प्रतिभाग किया गया-
गौरव बाजपेयी, लखनऊ
सीमा गुप्ता द्वारा जागरूकता दौड़ के दौरान जन-जन को यह संदेश दिया गया कि यदि हम नियमित रूप से दौड़ ,टहलना ,अन्य व्यायाम एवं योगा गतिविधियों को अपनाते हैं तो निश्चित रूप से हम बहुत सारी बीमारियों को दूर भगाते हैं। सीमा गुप्ता द्वारा संदेश दिया गया कि फिट इंडिया के लिए जरूरी है कि हम सभी न सिर्फ स्वयं में व्यायाम को नियमित दिनचर्या के रूप में अपनाएं बल्कि जन जन तक यह संदेश को भी पहुंचाना चाहिए। सीमा गुप्ता द्वारा फिट इंडिया एंड हैप्पी नेशन पर रचित अपनी गीत आओ प्यारे देशवासियों करे आज हम एक आह्ववान… आओ बनाए फिट इंडिया रहे सदा हम जवां गीत के माध्यम से लोगों में फिट रहने की जागरूकता को जगाया गया ।
उल्लेखनीय है कि सीमा गुप्ता द्वारा बताया गया कि यदि हम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो निश्चित रूप से हम सभी अपने आर्थिक बचत को बढ़ाकर अपनी स्थिति को सुदृढ़ करेंगे बल्कि अपने घर में सुख समृद्धि एवं विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे जो नए भारत के लिए बहुत ही जरूरी है ।
सीमा गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का भी नारा है कि हम सभी फिट इंडिया अभियान की मुहिम से जुड़े और खेल के साथ साथ हम सभी किसी भी योगा प्रकार अथवा व्यायाम को अपनाएं ।अतः सीमा गुप्ता ने सभी लोगों को पुनः संदेश दिया कि आप सभी अवश्य ही अपने लिए पूरे दिन में 30 मिनट व्यायाम अथवा खेल आदि गतिविधियों के लिए अवश्य ही समय निकालें ताकि भारत के प्रत्येक जन स्वस्थ हो और एक स्वस्थ खुशहाल समृद्ध सशक्त भारत का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो।