स्वामी विवेकानंद समाज उत्थान समिति जिला धार द्वारा आज मां सरस्वती मंदिर भोजशाला दर्शन कर अखंड संकल्प ज्योति मंदिर मोतीबाग चौक से हिंदू जागरण मंच के प्रांत अध्यक्ष श्री आशीष जी बसु के द्वारा ज्योति प्रज्वलित की।

0

मध्यप्रदेश के धार मे प्रसिद्ध मिनी अयोध्या कहे जाने वाली भोजशाला मे आज स्वामी विवेकानंद समाज उत्थान समिति जिला धार द्वारा आज मां सरस्वती मंदिर भोजशाला दर्शन कर अखंड संकल्प ज्योति मंदिर मोतीबाग चौक से हिंदू जागरण मंच के प्रांत अध्यक्ष श्री आशीष जी बसु के द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर प्रदान की गई जो की आपदा निदान ज्योति के रूप में सर्वेश्वर धाम बरखेड़ा के मंहत प्रेमदास जी महाराज( नीतु बाबा) के सानिध्य में ज्योति को मां 64 जोगनी 52 भेरु के दरबार में नवदीन के लिए आपदा निदान अखंड ज्योत के नाम से स्थापित की गई जब सारे देश में एक ओर इस्लामिक आतंकवाद, लव जिहाद, लेंड जिहाद, ईसाईधर्मान्तरण जैसी समस्याएं राष्ट्र की अस्मिता और अखण्डता के लिये चुनौती है। तो वही दूसरी ओर अनेक प्राकृतिक आपदाएं, महामारियों ने राष्ट्र की आर्थिक व्यवस्थाओं को भी कमजोर कर दिया है,

इन सारी समस्याओं के समाधान के लिए हम स्वयं को हिन्दू समाज का अभिन्न अंग मानकर “हिन्दू हम सब एक ” जातिवाद, छुआछूत से ऊपर उठकर सामूहिक प्रयास करेंगे तो निश्चित ही एक बलशाली हिन्दू समाज निर्माण कर सकेंगे। आने वाली नवरात्रि में जब हम सभी शक्ति की उपासना करते ही है, तो राष्ट्र की विभिन्न चुनौतियों के समाधान के लिए सामूहिक रूप से एकत्रित होकर एक दीप एक संकल्प के रुप में सामूहिक ज्योत जलाकर माँ से प्रार्थना करें और राष्ट्र को विभिन्न चुनौतियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करें।

64 जोगनी 52 भैरु की उपासना के लिये 116 स्थानों से 33 कोटि देवताओं के लिये हजारों दीपों से सज्जित होकर माँ के नौ स्वरूपों के नाम से नौ स्थानों से एक साथ चुनरी यात्रा का प्रारम्भ होगा…

अंत में माँ चौसठ जोगनी जीरापुर में सामूहिक आरती का अयोजन महामंडलेश्वर प्रवणानन्द मथुरा के सानिध्य मैं होगा।इस अवसर पर बंशीलाल जाट भवानी जीप्रभुजी दीलीप जी संजय जी उमेशजी लोकेशजी राहुलजी अश्विन जी भुवानजी अशोकजी विकाश जी करणजी महेशजी कपीलजी केशवजी जीतेन्द्र जी धनसीगजी कृष्णा जी छोटुजी रमेशजी नानुराम सहित हिंदू जागरण मंच धार तथा नौगांव थाना इकाई के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे उक्त जानकारी स्वामी विवेकानंद समाज उत्थान समिति धार द्वारा दी गई

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.