सीसीटीवी में कैद होगी सरदारपुर की हर गली,पूरे शहर में रहेगी निगरानी,ड्रोन से की जा रही है सर्चिंग।

0

त्योहारों को देखते हुए शनिवार को प्रशासन एंव पुलिस विभाग के अधिकारीयो द्वारा सीएमओ, थाना प्रभारी के साथ धार जिले के सभी जगह की तरह सुरक्षा की द्ष्टी से सरदारपुर नगर में निकलने वाले चल समारोह के रुट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां दिखाई देने पर नगर परिषद सीएमओ को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शुक्रवार संध्या को सरदारपुर पुलिस द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकालकर जनता को भयमुक्त होकर सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने का संदेश दिया।

शनिवार को एसडीएम मेघा पंवार, एसडीओपी आशुतोष पटेल, तहसीलदार मुकेश बामनिया ने सीएमओ यशवंत शुक्ला, थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना आदि के साथ सरदारपुर नगर में आगामी त्योहारों पर निकलने वाले चल समारोह के रुट का पैदल भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान,रोड पर पड़ी निर्माण समग्री में ईंट, गिट्टी आदि हटाने के निर्देश दिए।,माही नदी के घाटों पर विद्युत् रौशनी एवं बस स्टैंड सहित प्रमुख चौराहों पर दस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु नप सीएमओ को निर्देश दिए।

एसडीएम एवं एसडीओपी ने बताया की रूट अनुसार भ्रमण कर व्यवस्था को देखा गया है। जहां कमियां थीं उसे दुरुस्त करने के लिए एवं बस स्टैंड सहित प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के नगर परिषद सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं। एसडीओपी पटेल ने जनता को संदेश दिया गया है की आप सौहार्द के साथ त्यौहार मनाये। पुलिस तंत्र सक्रियता के साथ कड़ी नजर रखे हुये है। सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

राजगढ़ थाना क्षेत्र में 25 एवं सरदारपुर में 10 नये सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अनुभाग क्षेत्र में 100 से अधिक पूर्व से लगे हुए कैमरों के फोकस मुख्य मार्ग पर कराये गये हैं।

आगामी त्यौहारों को देखते हुए संपूर्ण मार्ग जिससे जुलूस का आवागमन होना है उनकी ड्रोन से सर्चिंग कराई गई है।

पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जनता एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अपील की गई है कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए अगले चार-पांच दिवस के लिए मार्ग में अपने वाहनों को ना खड़ा किया जाकर निर्धारित पार्किंग स्थल एवं घरों के अंदर अधिक से अधिक पार्किंग रखी जावे ताकि लोगों को कम से कम परेशानी उत्पन्न हो।
जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन रहवासियों के मकान के बहार की और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं वह लोग अपने सीसीटीवी कैमरे से रोड को भी कवर कर सहयोग करें।।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261646002

Leave A Reply

Your email address will not be published.