सरदारपुर – न्यू श्रीराम मशीनरी का हुआ भव्य शुभारंभ…..

0

सरदारपुर। गुरुवार को नगर के बदनावर चौपाटी पर न्यू श्रीराम मशीनरी का भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अखिल भारतीय पाटीदार समाज के अध्यक्ष भगवानभाई पाटीदार तथा अध्यापक भरतलाल पाटीदार द्वारा फीता काटकर किया गया। किसानों के उपयोग के सारे सामान उपलब्ध रहेंगे न्यू श्रीराम मशीनरी के ओमप्रकाश पाटीदार ने बताया कि नवीन प्रतिष्ठान पर सबमर्सिबल पम्प, मोनोब्लॉक, स्प्रे पम्प, पाईप तथा कृषि मशीनरी क्षेत्र के किसानों सुगमता से उपलब्ध होगी। शुभारंभ अवसर पर रामकरण पटेल, मुकेश केवलजी एडवोकेट, ईश्वरलाल पाटीदार, लक्ष्मीनारायण मेंरोता, परमानंद मेंरोता सोहन लाल पाटीदार ईश्वरलाल पाटीदार जगदीश पाटीदार आदि मौजूद थे।

सरदार पाटीदार, लेडगांव

Leave A Reply

Your email address will not be published.