सरदारपुर अभिभाषक संघ चुनाव निर्विरोध संपन्न अध्यक्ष बी.जे. उपाध्याय, उपाध्यक्ष रामलाल पाटिल सहित नव निर्वाचित पदाधिकारीगण मनोनित किये हुए।

0

प्रवक्ता मिडिया प्रभारी मुकेश केवलजी द्वारा बजे जानकारी देते बताया कि
सरदारपुर अभिभाषक संघ निर्वाचन वर्ष 2021-2022 हेतु 21 सितंबर को बैठक अभिभाषक बैठक कक्ष में आयोजित की गई जिसमें निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने हेतु पीठासीन अधिकारी बी एस रावत एडीपीओ को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया, तत्पश्चात निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें परम्परागत अनुसार अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अभिभाषक श्री रमेश चंद शर्मा सहित सभी अभिभाषक गण उपस्थित रहे बैठक में श्री शर्मा की अध्यक्षता में सरदारपुर अभिभाषक संघ निर्वाचन की परम्परा अनुसार निर्विरोद्ध निर्वाचन कर सर्वसम्मति से वरिष्ठ अभिभाषक बी जे उपाध्याय को अध्यक्ष , उपाध्यक्ष पद हेतु – वरिष्ठ अभिभाषक रामलाल पाटिल व कनिष्ठ अभिभाषक वीरेंद्र सिंह राठौर, सचिव पद हेतु – वरिष्ठ अभिभाषक कमल किशोर वैष्णव, सहसचिव- राजेंद्र सिंह राठौर तथा उपसचिव भूपेंद्र कुमार जोशी, कोषाध्यक्ष – मनीष सिसोदिया, सहकोषाध्यक्ष – सचिन बैरागी, वाचनालय प्रभारी – सूर्य प्रकाश पंडित, सहायक वाचनालय प्रभारी – संजय शर्मा, मीडिया प्रभारी – मुकेश पाटीदार को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। बैठक में 5 विशेष आमंत्रित सदस्य कार्यकारिणी में सम्मिलित करने का अध्यक्ष महोदय द्वारा स्वयं के विवेक से प्रस्ताव मनोनीत किए जाने को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया जिसकी घोषणा आगामी बैठक में की जावेगी।अभिभाषक संघ की नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण को अधिवक्ता संघ के अभिभाषक राम सिसोदिया, राजेन्द्र मेहता, दिनेश बैरागी, दिलीप सिंह चौहान, संजय रघुवंशी, दिलीप भदोरिया , दिपेश गर्ग , योगेंद्र उपाध्याय ,उत्तम नागर , दीपक सोलंकी विवेक बैरागी
अनिल यादव, आशीष शर्मा, कुणाल सिंह, दिनेश जायसवाल, अमित तिवारी, झमकलाल चौधरी, धर्मेंद्र मंडलोई, शबाना खान राठी, उत्तम डागर, विकास वैष्णव, सहित अन्य अभिभाषक गण द्वारा बधाई दी।
विशेष-
अभिभाषक संघ निर्वाचन सम्पन्न होने के पश्चात माननीय न्यायाधीश गण को नवनिर्वाचित निर्विरोद्ध सदस्यो के द्वारा अभिभाषक कक्ष में आमंत्रित किए जाने पर माननीय श्री खान जी, राघवेंद्र भारद्वाजजी, केरकेट्टा जी, अभिजितसिंह वास्कलेजी, सरिता डाबर जी, प्रियंका रतोनिया व प्रियंका मालपानी राठी द्वारा बैठक कक्ष में उपस्थित हो बधाई एवं शुभकामनाए दी।
परंपरा रही बरकरार-
सरदारपुर न्यायालय की परम्परा रही है कि निर्वाचन प्रक्रिया में अध्यक्ष सहित समस्त पद पर निर्विरोद्ध निर्वाचन कर समिति बनाई जाती रही है जिसमे सर्वसम्मिति से नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण को चुना जाता रहा है आज तक कभी मतदान का मामला नही रहा इसी तरह 2021-2022 के निर्वाचन में भी सर्वसम्मति से निर्वाचन सम्पन्न किया जाकर पदाधिकारीगण को चुना गया। यह परम्परा इस वर्ष भी ज्यो की त्यों बरकरार बनी रही।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.