संत श्री आसाराम बापू आश्रम पर भुमाफिया की गंदी नजर,अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश करने वाले को हुई जेल।
युपी ,वाराणसी – जब संत श्री आशाराम जी बापु को सडयंत्र द्वारा बदनाम कर जेल भेज भेजा गया तब से भुमाफिया की गंदी नजर उनकी संपत्ति पर है ओर आश्रमो को बदनाम कर अब हडपने का सडयंत्र चल रहा है ऐसा ही एक मामला वाराणसी स्तिथ हिन्दू संत श्री आसाराम बापू आश्रम पर कई भू -माफियो की नजर थी और वो आश्रम पर कब्ज़ा करने की तमाम कोशिश समय समय पर करते रहते थे।
इस बात से परेशान होकर संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम वाराणसी की प्रबंन्धिका डॉक्टर अनीता शर्मा ने दिनांक 27 -8 -2020 को अभियुक्त धीरेंद्र व भू माफियाओं के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना एवं संत आसाराम बापू आश्रम की जमीन को अवैध तरीके से हड़पने के संबंध में फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था ।
इस मुकदमे में धीरेंद्र पुत्र कमला प्रसाद को पहले ही प्रशासन ने जेल भेज दिया था । इसी मुकदमे में धीरेंद्र की माँ फूला देवी व छोटा भाई आनंद कुमार फरार चल रहे थे । फूला देवी के खिलाफ माननीय न्यायालय ने NBW भी जारी किया था।
दिनांक 13 /09/2022 को पुलिस ने आनंद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।आश्रम की प्रबंधिका डॉ अनिता शर्मा ने पुलिस प्रशासन के इस निष्पक्ष कार्य की खूब सराहना कीl
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002