संत श्री आसाराम जी बापू का 88वां अवतरण दिवस विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में कपास्थल मे ,भंडारा के साथ गांव शर्बत भी वितरण किया,वही राजपुरा मे स्टाल लगाकर शर्बत व खिचड़ी वितरण की।
देश ही नही अपीतु विदेश मे संतश्री आसाराम जी बापू का 88 वां जन्मदिवस पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया गया। विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाए गए अवतरण दिवस पर मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के कपास्थल में स्थित संत श्री आशाराम जी आश्रम मे बडी संख्या मे श्रद्धालूओ पहुंचे, भजन कीर्तन के बाद पादुका पुजन के बाद आरती की गई, उसके बाद पुज्य बापुजी के स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए हवन कुंड के आहुतियां दी गई , आश्रम में श्री योग वेदांत सेवा समिति युवा सेवा संघ द्वारा सत्संग बाल संस्कार केंद्र का आयोजन किया गया।
आश्रम में आदिवासी अंचल से पहुचे बडी संख्या मे भंडारा का आयोजन किया। वही गांव मे शर्बत वितरण भी किया वही राजपुरा मे भी आश्रम पर भजन कीर्तन के बाद आरती कर खिचडी व शर्बत वितरण किया ,इस अवतरण दिवस को विश्व सेवा दिवस मनाने का पुज्य बापुजी के आदेशो का पालन किया इस मौके पर समिति अध्यक्ष कालू भाई चोधरी ने कहा कि बापू जी हिंदू संस्कृति रक्षक संत हैं उनके समर्थकों का उत्साह, श्रद्धा कभी कम ना होगी।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002