संत श्री आशाराम बापु की क्रपा पात्र शिष्या रेखा बहन (छिंदवाडा) का कार्तिक पर्णिमा के निमित्त कपास्थल मे सत्संग व भंडार,गरीब लोगो को कपडे,बर्तन,चप्पल के साथ आवश्यक सामाग्री वितरण।
एमपी धार -मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के कपास्थल मे प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक पुर्णिमा के निमित्त आज 10 बजे से कपास्थल मे संत श्री आशाराम जी बापु आश्रम कपास्थल मे संत श्री आशाराम जी बापु की क्रपा पात्र साधिका रेखा बहन (छिंदवाडा) पहुची आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र मे पहुंची।
व्यास पीठ पर गुरुदेव की तस्वीर की धुप दीप व पादुका पुजन के बाद रेखा बहन ने गुरु शिष्य के बीच जो श्रदधा की डोर पर श्रोताओ को सत्संग के माध्यम से जानकारी दी, किर्तन मे हरिओम के भजन पर साधको भाव विभोर कर दिया सत्संग के द्वारा गुरुदेव की याद मे उनके शिष्यो की कई बार नम हो गई।
आरती के बाद बडी संख्या पहुचे श्रद्धालुओ को कतार मे बिठाकर कर बच्चे ,युवा बुडे व महिलाओ के लिए गरम कपडे ,चप्पल ,बर्तन खजुर व मिठाई खुब लुटाई ,उसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002