संत श्री आशाराम जी बापु से प्रेरित मात्र पित्र दिवस कल कपास्थल मे मनाया जायेगा संत श्री रामा भाई के सानिध्य मे ।
मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के कपास्थल मे संत श्री आशाराम जी बापु से प्रेरित मात्र पित्र दिवस संत श्री आशाराम जी आश्रम कपास्थल मे संत श्री आशाराम के क्रपा शिष्य रामा भाई जी सानिध्य मे कल दिनाँक 8फरवरी 2022 मंगलवार को सुबह 9बजे से मनाया जायेगा ।
आज का युवा 14 फरवरी को पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर लडके लडकी एक दुसरे को फुल देकर वेलेंटाइन डे पर बडी होटलो मे शराब व कबाब पार्टी अपने माँ बाप की मेहनत के करोडो रुपये बर्बाद कर अंत मे आत्महत्या तक कर लेते है हमारे देश के युवा को बर्बाद करने के लिए वेलेंटाइन डे थोपा गया,इन्ही बातो को ध्यान रखते हुए संत श्री आशाराम जी बापुजी ने 14 फरवरी को इसके ऐवज मे मात्र पित्र दिवस व क्रिसमस पर तुलसी पुजन दिवस की स्थापना कर हर वर्ष मनाने का संकल्प दिलवाया आज बडे देश विदेश बडे स्तर पर हर सामज मे हर संगठन मनाते है ।
योग वेदांत सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पप्पु चोधरी ने बताया कि श्री रामा के सानिध्य मे हर वर्ष अपने माता पिता के साथ बडी संख्या युवा आसपास के क्षेत्रो पहुंचते है बडा ही अपने माता पिता के प्रति आदर भाव व सम्मान स्नेह आदि के द्रष्य देखने को मिलते है ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002