मध्यप्रदेश के धार जिले के दसईं गांव में प्रधानमंत्री ग्रमीण सड़क जो की गंगाजलिया से लेड़गांव तक जो बनाई गई उसमे ठेकेदार व निर्माण कंपनी की मनमानी लापरवाही देखने को मिल रही है बारिश के पानी का सही रास्ता नही देने के कारण दसई के किसान जो सडक के आसपास के खेतो मे बोवनी करने के बाद ईश्वर बाबूलाल पाटीदार व जीवन बालमुकुंद पाटीदार की 7-8 बिगा की कृषि भूमि दसाई में पहली बारिश के शुरुआत में ही पूरे खेत में पानी जमा होने से सोयाबीन की फ़सल खराब हो गई वही जब टू लेन रोड निर्माण के वक्त किसान के कहने पर भी निर्माण ठेकेदार ने नाला गहरा नहीं किया वही किसानो का आरोप है कि ज़ब किसान ने ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार ने किसानो की फसल का ध्यान नही रखा अपनी मनमानी से कार्य किया इस विषय को लेकर किसानो ने बात करने पर उल्टे किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की धमकी दे दी साथ ही जब दसाई मेपहली अधिक बारिश होने से किसान के खेत मे सोयाबीन की फ़सल बोई थी पानी भर जाने से पूरी तरह बर्बाद हो गई जब किसान वापस टप्पा तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे तो महोदय ने ठेकेदार पक्ष लेते हुए आश्वासन देते हुए कहा कि मै दिखावा लुंगा और जब इस विषय पर संवाददाता ने नायब तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने पटवारी से वर्जन लेने से मना कर दिया इससे लगता है कि नायब तहसीलदार का पद छोटा और पटवारी का पद ऊंचा रहता है?
वही नायब तहसीलदार के खिलाफ भी आक्रोश देखा जा रहा है ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002