राजोद: नवीन कार्यकारिणी का गठन, सर्वसम्मति से किया गया जिसमें श्री अग्निहोत्री राजोद पेंशनर्स संघ अध्यक्ष

0

नवीन कार्यकारिणी का गठन, सर्वसम्मति से किया गया जिसमें श्री अग्निहोत्री राजोद पेंशनर्स संघ अध्यक्ष
मध्य प्रदेश पेंशनर्स संघ भोपाल के अंतर्गत पेंशनर्स संघ शाखा राजोद की नवीन कार्य कारिणी का गठन सर्वानुमति से निर्विरोध किया गया। पेंशनर्स संघ राजोद की बैठक में पेंशनर्स संघ शाखा राजोद के संरक्षक नाथुदास बैरागी एवं कैलाशचंद्र त्रिवेदी के सानिध्य में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। नवीन कार्य कारिणी में अध्यक्ष रमेशचंद्र अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष बाबूलाल रजक एवं बगदीराम राठौर, सचिव नंदराम धनोलिया, कोषाध्यक्ष गोवर्धनलाल मदारिया, मीडिया प्रचारक हकीमुद्दीन शम्शी तथा मिश्रीलाल साल्वी, मोहनलाल माहेश्वरी, बगदिरामदास बैरागी, नारायणसिंह राठौर, अमरलाल शर्मा, ओमप्रकाश गोयल कार्यकारिणी सदस्य बनाए गये। यह जानकारी हकीमुद्दीन शम्शी द्वारा दी गई।

सरदार पाटीदार ,लेडगांव

Leave A Reply

Your email address will not be published.