माही नदी उद्गम स्थल मिंडा गांव के साथ सौतेला व्यवहार, मुख्य मार्ग की खस्ताहाल हाल होने से राहगीर भी नहीं चल पा रहे है मरीजो को कंधे पर लादकर हाइवे पहुंच रहे ग्रामीण , नेता व प्रशासन मुक दर्शक बने ।

0

मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के प्रसिद्व माही नदी का उद्गम स्थल ग्राम पंचायत मिंडा जो कि इंदौर अहमदाबाद हाईवे से महज छ:किलो मीटर दुर होने के बावजूद आज आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधा व छ: किलो मीटर की पक्की सडक के लिए लोग तरस रहे है।
नेता लोग भले ही बडे – बडे खोखले दावे कर वोट लेकर अपनो पीठ थपथपा ले परंतु आम लोगो की समस्या से कोई सरोकार नही है।
स्थानीय नेताओ ने की बात करे तो चुनाव के समय घोषणा बडी – बडी की जाती है ओर वोट लेकर फिर मुह तक नही दिखाते ।
आज सरकार प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री सडक योजना जेसी सेकडो करोडो रुपये की लागत की सेकडो योजना होने के बावजूद आज मिंडा गांव की मुख्य सडक खमालिया बोरिया,बिछिया,रिंगनोद सहित 15गांव को जोडने वाली सडक की हालत इतनी खराब है कि स्कूल के बच्चे व मरीजो को इलाज कराने के लिए कीचड के कारण पैदल चलने को मजबूर है।
इस मुद्दे को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच मयाराम मेडा ने बताया कि मुख्य मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब है मै 2009 से मांग करता आया हु मेरी मांग को कोई सुनने वाला नही अगर इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नही दिया तो मै उग्र आंदोलन किया जायेगा ।
इसी मुद्दे को लेकर भोज न्युज ने क्षेत्र के विधायक प्रताप ने फोन पर बताया कि रोड डीपीआर व टेंडर हो चुका है बारिश बाद के कार्य चालु हो जायेगा हमने वैकल्पिक मार्ग सुधारने की बात कही तो उन्होने पंचायत के उपर ठीकरा फोड़ते हुए पल्ला झाड लिया ।

नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.