बसन्तोत्सव एवं भोज महोत्सव हेतु धार जिले की वृहद बैठक सम्पन्न,भोज महोत्सव व सरस्वती जन्मोत्सव दिनांक 26 से 31 जनवरी 2023 को मनाया जायेगा,विभाग कार्यवाह ललित जी कोठारी एवं विभाग प्रचारक अंकित जी गजकेश्वर ने किया मार्गदर्शन मे निर्णय पारित।

0

एमपी -धार-भोजशाला व माँ वाग्देवी की मुक्ति तथा उनके गौरव की पुनर्स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित महाराजा भोज स्मृति वसन्तोत्सव समिति धार द्वारा कल 11 दिसम्बर 2022 को सरस्वती विद्या मंदिर धार में सम्पूर्ण जिले के धर्मवीरो की एक वृहद बैठक दोपहर 1 से 5 बजे तक आयोजित की गई।
बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ धार विभाग के माननीय विभाग प्रचारक अंकित जी गजकेश्वर ने माँ सरस्वती एवं माँ भारती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम”पूर्ण विजय संकल्प हमारा” गीत की प्रस्तुति बडू जी भाबर द्वारा दी गई।कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत परिचय समिति के मंत्री सुमित चौधरी द्वारा दिया गया।
तत्पश्चात पूरे वर्ष में समिति द्वारा समाज जागरण व संघठित हिन्दू शक्ति के लिए सम्पन्न हुए विभिन्न कार्यक्रम का विस्तृत वार्षिक प्रतिवेदन भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश जी शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं जिले तथा नगर से पधारे समस्त हिन्दू धर्मविरो व समाज जनों का पूर्ण सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।
समिति की ओर से पूरे वर्ष में समाज जनों से प्राप्त सहयोग राशि व वसन्तोत्सव, भोज महोत्सव, फाग यात्रा,मातृशक्ति कावड़यात्रा, रक्षाबंधन, अनन्त चतुर्दशी, कार्यकर्ता मिलन समारोह, दीपावली मिलन समारोह व रांगोली प्रतियोगिता तथा अखण्ड ज्योति मंदिर की व्यवस्था में खर्च राशि का आय व्यय का लेखाजोखा एवं दिनांक 26 से 31 जनवरी 2023 तक मनाये जाने वाले आगामी भोज महोत्सव व सरस्वती जन्मोत्सव की रूपरेखा को समिति के महामंत्री हेमन्त दौराया ने समाजजनों के समक्ष रखा।
विभिन्न अनुसांगिक संगठन, धार्मिक व सामाजिक संगठन तथा समाज के प्रबुद्ध जनों एवं जिले से पधारें हिन्दू धर्मविरो द्वारा भोजशाला, सरस्वती जन्मोत्सव, भोज महोत्सव व माँ वाग्देवी की पुनर्स्थापना हेतु अपने सुझाव व विचार खुले रूप में रखे गये।
तदुपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अंकित जी गजकेश्वर ने सभी सुझाव व विचारों का समाधान करते कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर भोजशाला व माँ वाग्देवी की मुक्ति तथा उनके पुनर्स्थापना के लिए प्रति मंगलवार भोजशाला में होने वाले सत्याग्रह में सम्मिलित होने व आम हिन्दुजन की सहभागिता बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।भोज महोत्सव व वसंतपंचमी का स्वरूप विश्व व्यापी हो,माँ वाग्देवी की मुक्ति हो तथा भोजशाला में माँ का पुनरागमन तथा पुनर्स्थापना हो इस दिशा में सम्पूर्ण हिन्दूसमाज के सक्रिय योगदान हेतु मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में पधारें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धार के विभाग कार्यवाह माननीय ललित जी कोठारी द्वारा सत्र 2023 हेतु कार्ययोजना की पूर्ति के लिये भोजउत्सव समिति के दायित्वो की घोषणा की गई।
विमल जी गोधा,द्वारकाधीश जी राठौड़, बाबूलाल जी नायक व जगदीश जी शर्मा को मार्गदर्शक तथा अशोक जी जैन,अरविंद जी चौधरी, कृष्णा जी नागर व विश्वास जी पाण्डे को संरक्षक का दायित्व दिया गया।
राजेश जी शुक्ला को अध्यक्ष, हेमन्त दौराया को महामंत्री, प्रवीण गोधा व सरला पांडर को उपाध्यक्ष,सुमित चौधरी को मंत्री व मीडिया प्रभारी, ओम जी प्रजापत को कोषाध्यक्ष,श्याम राठौड़(बंटी जी) को सरस्वती जन्मोत्सव के संयोजक का दायित्व दिया गया।
मातृशक्ति संयोजक हेतु चंदा जी भाबर को संयोजिका एवं कलावती जी रघुवंशी को सह संयोजिका का दायित्व दिया गया।
भोजउत्सव की कार्यसमिति में सुधीर वाजपेयी, पप्पू डामोर,गोपाल शर्मा, शैलेष कामरेड, जगदीश राठौड़, द्वारका अग्रवाल, गोपाल वैष्णव, मोहन देवड़ा,संजय शर्मा, दीपक गौड़,हेमन्त मोदी,मुकेश अग्रवाल, नंदराम परमार,पंडु जी कटारे,सतीश सोनी,करुण जोशी,धर्मेन्द्र मंडलोई, विक्रम लववंशी, शुभम पटेल,विजय वर्मा ,निखिल जोशी,अमर जायसवाल,राजेश कलसाडिया,नीलेश परमार,राजकुमार जाट,प्रकाश कसेरा,शुभम राठौड़, बलवीर अरोरा,श्रीश दुबे,दिनेश पटेल,डी. एस .परमार,अशोक जाट,अभिषेक चतुर्वेदी, बडू भाबर,बलराम प्रजापत, कन्हैया रानोजा,धर्मेन्द्र रघुवंशी, लक्की सिसोदिया, संजय मकवाना,अनुराग भाटी,अजय ठाकुर एड.,विपुल चौहान,धर्मेंद्र जोशी,मनीष मकवाना, निर्मल गायकवाड़,मोहित खरे व विनोद कटारे को रखा गया है।उक्त कार्य समिति में जिले की सभी तहसीलों की भोज उत्सव उपसमिति के अध्यक्ष भी कार्यसमिति के सदस्य रहेंगे।
मातृशक्ति संयोजनसमिति में सुमन व्यास,लीलावती ठाकुर, भागवंती टांक, उषा चौहान, पप्पी मकवाना, उषा सेन,तारा चौहान, डाली जाधव, सुनीता शर्मा,कृपा चौहान, कविता जाट,सविता लोधा, कुसुम बाई, विधि जैन,ज्योति राठौड़, सुमन जाट व रेखा सिसोदिया को स्थान दिया गया ।
कार्यकारिणी व कार्यसमिति की घोषणा पश्चात कार्य व्यवस्था की दृष्टि से समिति के अध्यक्ष द्वारा सरस्वती जन्मोत्सव व भोजउत्सव की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु कार्य समिति के सदस्यों का में कार्य विभाजन किया व अनेक व्यवस्था हेतु विभिन्न संगठनों संस्कार भारती,भारत विकास परिषद, विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व नितेश नायक,ईश्वर जाट,प्रीतम वर्मा, अर्पित पटोन्दिया,डॉ सन्दीप चौधरी, कमलेश पाटीदार, विपुल भाया,पं.देवेंद्र शर्मा,अंकित भावसार, महेश जी अग्रवाल,हार्दिक दाण्डक,श्याम मालवा,महेन्द्र सिंह ठाकुर, विवेक गौड़,अंकित जैन,वीरेन्द्र राठौड़, मयंक महाले,प्रमोद सोलंकी को दायित्व दिया गया।
कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम में उपस्थित सभी हिन्दुजनों व कार्यकर्ताओं का आभार भोज उत्सव समिति के महामंत्री हेमन्त दौराया द्वारा व्यक्त किया गया।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.