धारसरदारपुर

प्राचीन व प्रसिद्ध तीर्थ नरसिंह मंदिर पर श्रद्धालुओं का लगा ताता मेले में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब।

निप्र सरदारपुर सरदारपुर के समीप प्रसिद्ध धार्मिक स्थल प्राचीन तीर्थ नरसिंह देवला नरसिंह मंदिर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन हुआ महंत श्री रामप्रसाद जी महाराज के पोत्र पुजारी पंडित संतोष मिश्रा ने बताया कि श्री नरसिंह मंदिर पर मेला वर्ष में दो बार लगता है कार्तिक माह की पूनम एवं वैशाख माह की पूर्णिमा पर एवं एवं दूर-दराज से राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात आसपास क्षेत्र से कई भक्तगण आकर जागरण करते हैं एवं रात्रि जागरण कर दिए भरते हैं कार्तिक माह की पूर्णिमा पर भक्तों द्वारा व्रत करके माई नदी में दीप दान करता हैं पंडित संतोष मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2008 से आज दिनांक तक अखंड राम धुन भी चालू है कार्तिक मास की चौदस के दिन श्री नरसिंह भगवान का अनकोट का भंडारा एवं 56 भोग समिति की ओर से किया गया पूर्णिमा के रोज भंडारा के लाभार्थी बाबूलाल , शंकर लाल,भूरा लाल ,भगा लाल , दीपा लाल, नरसिंह पटेल सोलंकी, परिवार पीपरनी एवं पटेल ढाबा दूलेट वालों की ओर पुजारी ने बताया कि श्री नरसिंह भगवान की महिमा सेआज भी दूर दराज से भक्त लोग जो आते हैं अपनी मन्नत लेकर उनकी मन्नत पूरी हो रही है और लोहे की बेड़ियां आज भी तोड़ी जाती है समिति के राम रतन चौधरी पशावदा ने बताया कि हर 14 को श्री नरसिंह भगवान का अभिषेक हवन किया जाता है वहीं मेले में आए लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरदारपुर पुलिस थाने से बल भी तैनात रहा मेले में युवा युवती या बच्चे महिलाओं आदि ने खिलौने ,बर्तन, रेडीमेड वस्त्र, जूते चप्पल, चूड़ियां, नकली ज्वेलरी सौंदर्य प्रसाधन घरेलू उपयोग के सामान आदि की खूब बिक्री हुई मांवठे के मौसम में ठंडी का अहसास होने से ऊनी वस्त्रों की दुकानों पर भी भीड़ रही केले व सिंगाड़े की भी जमकर बिक्री हुई लोगों ने अपनी आवश्यकतानुसार खूब खरीदारी की जाती है ।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close