धार : सहकार भारती जिला धार की वृहद बैठक संपन्न वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हुए शामिल कई विषयों पर की गई चर्चा….

सकार भारती की बैठक मेमुख्य अतिथि पूर्व विधायक व इंदौर दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष सहकारी नेता करणसिंह पंवार भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक उमाकांत दीक्षितजी शेखर किबेजी धीरेंद्र शुक्लाजी धार महू सांसद छतरसिंह दरबार सहकार भारती जिला धार के अध्यक्ष डॉ एम आर चौधरी भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव सहकार भारती प्रदेश महिला प्रमुख संगीता तेंदुलकर उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष महेश रघुवंशी सहकार भारती जिला महिला प्रमुख सुरमा सोलंकी पूर्व विधायक व पूर्व सी सी बी अध्यक्ष खेमराज पाटीदार सहकार भारती राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य गोविंद मुकादमजी भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रशांत ठाकरे मंचासीन थे अतिथियों का स्वागत दुपट्टे डालकर एवं वाग्देवी के चित्र भेंट कर किया गया स्वागत भाषण सहकार भारती जिलाध्यक्ष डा एम आर चौधरी ने दिया सहकार मंत्र एवं सहकार गीत नवनियुक्त धार नगर अध्यक्ष अभिषेक चतुर्वेदी ने लिया सहकार भारती का वृत जिला महामंत्री सुरेश माहेश्वरी ने रखा कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र पाटीदार दसाई एवम रविकुमार त्रिवेदी भोपावर ने किया सहकार भारती की इस जिला बैठक में पूरे जिले के 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया
सहकार भारती में नवीन दायित्वों के फेरबदल की घोषणा जिला महामंत्री सुरेश माहेश्वरी ने करते हुए अभिषेक चतुर्वेदी को धार नगर अध्यक्ष नरेंद्र जाट खुंटपला को जिला कार्यालय मंत्री और ठाकुर बलबहादुरसिंह को जिला डेरी प्रमुख का दायित्व सौंपा गया, बैठक में जिले के सभी तहसील अध्यक्ष के साथ पदाधिकारी भी उपस्थित थे उक्त जानकारी सहकार भारती के प्रचार प्रसार प्रमुख पत्रकार सरदार पाटीदार लेड गांव के द्वारा दी गई