धार पुलिस को काबिंग गस्त के दौरान 114 वारंटियो व जिसमें जामदा भूतिया गैंग के कुख्यात बदमाश हत्या सहित डकैती, हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी, पुलिस बल पर हमला आदि में 06 वर्षो से फरार ईनामी बदमाश मोहब्बत पिता नाहरसिंह भूरिया अन्य ईनामी बदमाशो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।

0

मध्यप्रदेश के धार पुलिस को बडी सफलता हासिल करते हुए काबिंग गस्त के दौरान 114 वारंटियो (57 स्थाई, 57 गिरफ्तारी वारंटी) को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जिसमें जामदा भूतिया गैंग के कुख्यात बदमाश हत्या सहित डकैती, हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी, पुलिस बल पर हमला आदि में 06 वर्षो से फरार 30,000/- रुपये के ईनामी बदमाश मोहब्बत पिता नाहरसिंह भूरिया व थाना कुक्षी के आबकारी एक्ट व अभिरक्षा से फरार 5,000-5,000/- रुपये के 02 आरोपियो कुल 40,000/- रुपये के ईनामी बदमाशो को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता। साथ ही जिले में 235 गुंडे, 116 निगरानी व 05 जिलाबदर बदमाशों को चेक कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
काम्बिंग गस्त के दौरान थाना सरदारपुर व थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा विगत 06 वर्षो से हत्या सहित डकैती, हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी, पुलिस बल पर हमला आदि गंभीर अपराधो में फरार ईनामी बदमाश मोहब्बत पिता नाहरसिंह भील निवासी ग्राम भूतिया थाना टांडा जिला धार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
कुख्यात आरोपी मोहब्बत भील के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 05 स्थाई वारंट भी जारी किए गए है।
आरोपी मोहब्बत की गिरफ्तारी पर वर्ष 2019 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा 30,000/- रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।
थाना कुक्षी पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट में 02 वर्षो से फरार आरोपी अजीत पिता रायचंद पांडे निवासी सूरत गुजरात व अभिरक्षा से फरार आरोपी मादलिया उर्फ जगन पिता बोलिया भील निवासी बरुड थाना टांडा को गिरफ्तार किया, दोनो आरोपियो की गिरफ्तारी पर पृथक-पृथक 5,000/- रुपये कुल 10,000/- रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।

प्रधान संपादक
नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.