धार जिले के सरदारपुर तहसील के जिला पंचायत धार क्षेत्र क्रमांक 6 सरदारपुर (दसई-अमझेरा) से भाजपा अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती रेखा देवेंद्र पाटीदार ने अपने ग्रह नगर व निर्णायक दसई नगर के वार्ड क्र.11,12,13मे अपने बडी संख्या मे समर्थको के साथ तूफानी दौरा किया , आज भी दसई के वार्ड क्र.4,5,6 मे आशीर्वाद लेंगे।
धार जिले के सरदारपुर तहसील के जिला पंचायत धार क्षेत्र क्रमांक 6 सरदारपुर (दसई-अमझेरा) से क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध, भाजपा अधिकृत शिक्षित, अनुभवी, सुशील एवं योग्य मिलनसार,धार्मिक उम्मीदवार श्रीमती रेखा देवेंद्र पाटीदार कल सुनेडी, राजपुरा केशरपुरा का अपने बडी संख्या मे समर्थको के साथ तूफानी दौरा किया है।

सभी मतदाता का घर घर पहुंच कर आशीर्वाद ले रहे है वही उनकी धार्मिकता, शालीनता व नम्रता अपने आप मे झलकती है यही सद्गुण आम मतदाता को प्रभावित कर रही है आम दाता से हाथ जोड़कर को दिनांक 08 जुलाई 2022 को चुनाव चिन्ह “उगता सूरज” पर मोहर लगाकर ”विजय बनाने का आशीर्वाद” की अपील की है ।
क्षेत्र मे विकास की गंगा बहाने का विश्वास दिला रहे है ।
वही आज अपने ग्रह नगर व ऐतिहासिक व निर्णायक नगरी दसई के वार्ड क्रमांक 4,5,6 मे तूफानी दोरा होगा क्षेत्र के सभी मतदाताओ के घर घर पहुंच कर आशीर्वाद लेंगे।

नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002