धार :उत्तराखंड केदारनाथ में लैंडस्लाइड से मलबे में दबकर तीर्थ यात्रियों की मौत..
*उत्तराखंड केदारनाथ में लैंडस्लाइड से मलबे में दबकर तीर्थयात्रियों की मौतसरदारपुर – उत्तराखंड में केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर सोमवार को देर रात लैंडस्लाइड हुईं। जिससे मलबे में दबाकर तीन तीर्थ यात्रा की मौत हो गई है जबकि कई यात्री घायल है एसडीआरएफ ने मंगलवार को सुबह मलबे से शव निकले। हादसा सोनप्रयाग से आधा किलोमीटर आगे गौरीकुंड के पास केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुआ। यह सभी बाबा के दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा मरने वालों में तीन तीर्थ यात्री मध्य प्रदेश के धार जिले के राजोद के समीपस्थ ग्राम निपावली,झिझोटा के है। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गोपाल मेहता झिंझोटा उम्र 50, समन बाई झिंझोटा उम्र 50,दुर्गाबाई धाकड़ उम्र 50 , छगनलाल धाकड़ निपावली उम्र 50 साल घायल है जिनका उपचार जारी है। जैसे ही इसकी जानकारी ग्राम झिझोटा में लगीं वैसे पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
नयन लववंशी
6261746002