दसाई :लाइसेंसी ठेकेदार द्वारा क्षेत्र में अवेध शराब बेचने का काम जोरौ पर, आबकारी विभाग के अधीकारी सो रहै कुंभकरण कि निंद…
बोलेरो वाहनों में भरकर बेची जा रही है अवैध शराब दिन रात दौड़ रही है अवैध शराब से भरी गाड़ियां लेकिन आबकारी विभाग क्यों नहीं कर रहा है इन गाड़ियों पर कार्रवाई
लाइसेंसी ठेकेदार द्वारा शराब की अवैध रूप से गांव गांव चार पहिया वाहनो से भेजी जा रही है इस बात से आबकारी विभाग को मालुम भी है लेकिन शराब माफिया व विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से गांव गांव मे बोलेरो व पिकअप वाहनों से घरों व गुमटियो व दुकानों में शराब भेजी जा रही है
शराब से भरे वाहन गांव में भी तेज गति से दौड़ रहे हैं यह वाहन दिन हो या रात गांव गांव जाकर शराब सप्लाई हो रही है लेकिन विभाग के अधिकारी मामले की जानकारी होने के बाद भी अनदेखी कर रहे है दसई राजोद मांगोद लाइसेंसी शराब दुकान ठेकेदार द्वारा चोटिया – बालोद, घटोदा , सोनियाखेड़ी, बालोदा, दंतोली, बामन खेड़ी, टांडाखेड़ा सहित दर्जनों गांव में नियुक्त एजेंटों को नियम विरुद्ध शराब उपलब्ध करवाई जा रही है
शराब माफिय ने गाँव गाँव मे एजेंटों को नियुक्त कर रखा है गांवो में शराब बेचने के लिए दसई शराब दुकान के मैनेजर से डायरी बनाना होती है इसके लिए उसे निर्धारित अमानत राशि 2000 से 5000 हजार तक डिपाजिट करवाने होते हैं उसके बाद उसके घर या दुकानो पर आकर गाड़ी शराब देकर चली जाती है आबकारी विभाग और शराब माफिय की मिलीभगत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गांव में नियु्क्त एजेंटों को साल में एक या दो बार केस भी आबकारी विभाग द्वारा कागजी कार्रवाई के लिए बना दिया जाते है
बेखौफ होकर कर रहे है शराब की कालाबाजारी
शराब माफियाओं के लिए भी सैय भये कोतवाल को डर काहे का की तर्ज पर जमकर शराब का धंधा
दसाई सहित आस-पास के गांव में बेखौफ होकर कर रहे हैं।
आबकारी विभाग के द्वारा दसई सहित आसपास के गांव में अभी तक नहीं हुई है कोई कार्रवाई तो इससे क्या साबित होता हैं यह स्पष्ट होते नजर आ रहा है कि आबकारी विभाग देखे को अनदेखा करने में लगा हुआ है जब इस मामले को लेकर अधिकारी को सूचना भी दी जाती है लेकिन अधिकारी सिर्फ कहते हैं कि हम दिखवाते है
आबकारी विभाग के द्वारा सिर्फ कच्ची शराब बेचने वाले पर ही क्यों की जाती है
कार्रवाई इन माफियाओं पर क्यों नहीं करता है आबकारी विभाग कार्रवाई
जिले के गांव गांव व फलियों में बेचकर जमकर कमाई करने में आबकारी विभाग के अफसर व शराब माफिया लगे हुए हैं। इन अवैध शराब माफियाओ के द्वारा की जा रही अवैध शराब परिवहन पर कब तक आबकारी विभाग अंकुश लगाने में सफलता अर्जित कर सकेंगे या यूँ ही अपने गौरखधंधो को शराब माफिया जारी रखेंगे
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143
9131101920