दसाई : मोहन सरकार के अरमानों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं नायब तहसीलदार व बाबू…
टप्पा तहसील दसाई के आधिकारी कब आते हैं कब चले जाते हैं पता ही नही अन्नदाता होते रहते हैं परेशान…
टप्पा तहसील दसाई के बाबू अपने आप को समझते हैं तहसीलदार…
टप्पा तहसील मैं बाबू शुभ लाभ के चक्कर में कई किसानों की अटका देते हैं फाइल…..
कहने में तो दसाई सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव कहा जाता है लेकिन यहां राजस्व विभाग की व्यवस्था के नाम पर धब्बा है, यहां ग्रामीण क्षेत्र के अन्नदाता सुबह से लेकर शाम तक परेशान होते नजर आ रहे हैं, आसपास के किसान व ग्रामीणों के बीच टप्पा के अधिकारियों की गैर मौजूदगी में खुद को एक अधिकारी साबित करने में लगे है। देखा जाए तो बाबू और अधिकारी की मिलीजुली रूप रेखा होती है कि नायब तहसीलदार की अनुपस्थिति में वह कार्यालय को सम्भाल लेता है, लेकिन हप्ते- हप्ते भर संभाले यह ग्रामीणों को रास नही आ रहा है और अधिकारी की इसी प्रकार की नदारदगी से बाबू ग्रामीणों के ऊपर भारी पड़ता जा रहा है। कई ग्रामीण व किसान घण्टो तक टप्पा दसाई में अपने काम के लेकर परेशान होते रहते है। ग्रामीणों का कहना जब वहां बाहर से आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीणों किसानों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि भैया हम यहां विगत दिनों पूर्व यहां आए थे तो हमें बाबू ने कुछ दिन पूर्व की तारीख दी थी तारीख के दिन हम खेत का काम छोड़कर यहां आए तो कुछ देर तक तो हम बाहर बैठे रहे उसके बाद बाबू ने हमें कहा कि आज साहब का आने का नहीं है एक-दो दिन बाद आप आ जाना ऐसा हमारे साथ पहले भी कई बार हुआ है कि हम जरूरी काम छोड़कर तारीख पर यहां आते हैं, लेकिन यहां साहब की अनुपस्थिति नहीं होने के कारण बाबू हमें कहीं घंटे तक बिठाते हैं और फिर कह देते हैं कि आज साहब का यहां आने का नहीं है क्यो नही पहुँच रहे नायब तहसीलदार टप्पा कार्यालय दसाई पर जब उक्त अधिकारी की गैर मौजूदगी के बारे में जानकारी के लिए तहसीलदार सरदारपुर से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि नायब तहसीलदार टप्पा दसाई गत दिनों से बीमार है अतः छुट्टी पर थे शुक्रवार से वापस कार्यालय में हाजिर हो जाएंगे
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143