दसाई : मध्यप्रेदश शासन की साइकिल योजना के तहत बालक हाई सेकेंडरी स्कूल दसाईं मे साइकिल वितरण समारोह का आयोजन….
दसाईः- मध्यप्रेदश शासन की साइकिल योजना के तहत गुरुवार को बालक हाई सेकेंडरी स्कूल में ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैयालाल परमार के मुख्यअतिथि में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ,जनपद प्रतिनिधि बालमुकुन्द पाटीदार , बद्रीलाल डूंगाजी विशेष अतिथि थे । कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियो द्वारा सरस्वती माता का पूजन किया ।कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र सिंह राठौड़
ने किया । आभार राधेश्याम अलंसे ने व्यक्त किया । साइकिल वितरण समारोह के तहत 29 विद्यार्थियो को साइकिल का वितरण किया गया ।
संस्था के प्राचार्य श्री संतोष कुमार यादव , अनिल शर्मा, देवेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश पाटीदार, लक्ष्मीनारायण, कौशल्या चौहान, नर्मदा रघुवंशी, अर्जुन मारू, प्रज्ञा, मिनाक्षी, कन्हैयालाल, आदि मौजूद थे
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143
9131101920