दसाई : भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव  कल अमावस्या के पर्व पर बड़े आस्था व श्रद्धा के साथ दसाई मे मनाया जाएगा  व् भंडारे का आयोजन..

0

सुर्य पुत्र भगवान शनि देव का जन्मोत्सव जेष्ठ के क्रष्णपक्ष की अमावस्या के पावन पर्व सभी जगह मनाया जाता है इसी कडी मे मध्यप्रदेश के धार जिले के नया बाजार दसई मे अति प्राचीन शनि मंदिर है बडे ही चमत्कारी व सुंदर रुप लिये दसई नगर के बीच मे  भगवान विराजित है ,इस मंदिर पर हर शनिवार को आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से अपनी मनोकामना लेकर भगवान शनिदेव के दर्शन करने बडी संख्या मे श्रद्धालु पहुचते है ,ओर अपनी मनोकामना पूर्ण करते है, कल जेष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या व भगवान शनिदेव की जयंती है इस पावन पर्व कल नया बाजार दसई स्थित शनि मंदिर में कल 6 जून को शनि जयंती बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाई जाएगी ।
कार्यक्रम के दौरान प्रातः भगवान शनिदेव का महा अभिषेक, महा आरती के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी रखा गया है।
आयोजन को लेकर नगर में उल्लास का वातावरण बना हुआ है, आयोजन समिति ने नगर धर्म प्रेमी नगर वासियों से संपूर्ण आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है ।

प्रधान संपादक
नयन लववंशी
62617460

Leave A Reply

Your email address will not be published.