दसाई : बच्चों का टीकाकरण अभियान प्रारंभ…
बच्चों का टीकाकरण अभियान प्रारंभ
राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत आज स्वामी विवेकानंद हायर सैकंडरी स्कूल दसाई में टीकाकरण कार्यक्रम हुआ। शा.प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र दसाई से मेडिकल आफिसर डा.नरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में एन एम .श्री मति राखी कुशवाह एवं आशा कार्यकर्ता ममता परमार व सरदार सिंह डाबर ने संस्था में बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत की जिसमे 5 वर्ष 10 वर्ष 16 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें 5 वर्ष के बच्चों के लिए डीपीटी टीका जो कि डीपीटी के लिए बूस्टर डोज के लिए लगाया जा रहा है डीपीटी का मतलब गला घोटू काली खांसी डिप्थीरिया प्रोसेस और टिटनेस होता है इन बीमारियों से बचाव के लिए आप सभी दसाई के नगरवासी बन्धुओं से निवेदन है कि अपने बच्चों को टीका जरूर लगवाये।
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143
9131101920