दसई : सारी सुविधा के बाद मामा के अरमानों पर पानी फिरता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई कई स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है…
सारी सुविधा के बाद मामा के अरमानों पर पानी फिरता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई कई स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है ……
धार जिले के दसई नगर की जनता करती है सवाल जिम्मेदार क्यों मौन है धार जिले के सरदारपुर तहसील के सबसे आबादी की द्रष्टि से बड़े गांव दसाई होने के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य की असुविधा को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच कन्हैयालाल परमार व जनपद पंचायत सदस्य बालमुकुंद पाटीदार ने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मे एक्सरा मशीन बंद पडी है , पदस्थ डाक्टर होने के बाद भी आम लोगो को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाऐ नही मिलने से परेशान होकर पदस्थ डाक्टर प्रदीप मालवीय को शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंन कहा कि लाखो रुपये की एक्सरे मशीन धुल खा रही है व पैथोलॉजी लेब बंद होने के कारण आम लोगो को जांच व एक्सरे के नाम पर भारी रकम चुका कर मरीज उपचार कराने को मजबूर है।
इस विषय को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पदस्थ डाक्टर प्रदीप मालवीय से बात की तो उन्होने बताया कि हमारे अस्पताल मे कर्मचारी की कमी व एक्सरे विशेषज्ञ व लेब टेक्निकल की कमी होने के कारण हम मरीजो को सुविधा नही दे पा रहे है ।, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई इतना बड़ा होने पर भी स्वास्थ्य सुविधाएं कुछ भी नहीं है जिम्मेदार झाड़ रहे हैं पल्ला सत्ता विपक्ष के नेताजी भी सोए कुंभकरण की नींद
प्रतीक सिंह राठौर, धार…
7047718143
9131101920