दसई : राजा निकले आज अपनी प्रजा का हाल जानने….

0

राजा निकले आज अपनी प्रजा का हाल जानने

युवा प्रेस क्लब के द्वारा मंच लगाकर किया गया स्वागत साथ ही लड्डू बांटे गए

दसई .
सावन माह का तीसरा सोमवार इस वर्ष भी स्मरणीय यादें छोड़ गया । नगर में निकले भगवान राम रामेश्वर के आकर्षक डोले ने भक्तों को खूब झूमया प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण माह के तीसरे सोमवार को नगर अतिप्राचीन रामरामेश्वर मन्दिर से रामरामेश्वर वृक्षारोपण समिति के तत्वावधान मे भगवान भोले का विशाल डोला नगर भ्रमण के लिये निकला। अलसुबह से ही मन्दिर मे भजन-कीर्तन के साथ धार्मिक कार्यक्रमो का सिलसिला प्रारम्भ हो गया था। सुबह भगवान भोले का महाभिषेक उज्जैन के प्रसिद्व पण्डितो द्वारा किया गया। अभिषेक के बाद भगवान का आकर्षक श्रंगार किया गया जिसे देख कर भक्तों को महांकाल की याद ताजा हो गई। इसके बाद भोलेनाथ सुंदर सजी पालकी मे नगर भ्रमण के लिये निकले। जैसे ही मन्दिर परिसर से डोला निकला वैसे ही चारो ओर धार्मिक माहौल बन गया
साथ ही भोले के भक्तजन नृत्य करते चल रहे थे।
डोले मे भुतो की बारात के साथ ही भोलेनाथ पार्वती व राधा कृष्ण के नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहे ,वहीं हाथी पर शिवलिंग भी सभी को आकर्षित कर रहा था। इस अवसर पर मंदिर परिसर एवं रास्ते भर जगह-जगह सजावट की गई ।मन्दिर परिसर से ही भगवान भोलेनाथ का पूजन हर वर्ग के लोगो ने रास्तेभर पूजन किया साथी युवा प्रेस क्लब टप्पा तहसील दसई के द्वारा मंच लगाकर भगवान भोलेनाथ का पूजन किया गया साथ ही प्रसादी के रूप में लड्डू बांटे गए साथ ही तोरण दरवाजा समिति द्वारा फरियाली मिक्चर बांटा गया वो जगह जगह पर कई समिति द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया । देर शाम डोले के मंदिर परिसर मैं पहुंचा जिसके बाद महाआरती की गई आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया
सुरक्षा को लेकर दसाई पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कनेश व अमझेरा थाने पर पदस्य एसआई प्रशांत पाल पुलिस बल के साथ मौजूद रहे

प्रतिक सिंह राठौर

7047718143

Leave A Reply

Your email address will not be published.