दसई : मारू प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत…
देश विदेश के नामी अखबारों में अपनी वैचारिक अभिव्यक्ति के माध्यम से जनचेतना जगाने वाले नगर के लेखक एवं साहित्यकार अमृतलाल मारू ‘रवि’ को मध्य प्रदेश पत्र लेखक मंच के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन से बुद्धिजीवियों पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है।
पिछले 40 वर्षों से कलम के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाने वाले नगर के वरिष्ठ लेखक अमृतलाल मारू ‘रवि’ को इंदौर में आयोजित पत्र लेखक मंच की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। साथ ही सचिव पद पर बड़नगर के श्री दिनेश तिवारी ‘उपवन ‘का मनोनयन हुआ। मंच के संस्थापक सदस्य सुशील कलमेरी, बुरहानुद्दीन शकरूवाला, राजेश नीमा, धर्मेंद्र यशलाहा सहित अन्य लेखकों ने मारू को नियुक्ति पत्र सौंपकर शाल एवं पुष्पाहार से अभिनंदन किया। वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि रविंद्र पहलवान के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश मंगल की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में कई नामचीन लेखक उपस्थित थे।
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143