Uncategorized

दसई : भाजपा युवा नेता व हिंदू युवा जनजाति संगठन के मंडलअध्यक्ष पर हुए हमले के 7आरपीयो को दसई पुलिस ने किया गिरफ्तार…

भाजपा युवा नेता व हिंदू युवा जनजाति संगठन के मंडलअध्यक्ष पर हुए हमले के 7आरपीयो को दसई पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरा मामला 3 सितम्बर 2021का है जब

सरदारपुर/भाजपा युवा नेता तथा हिंदू युवा जनजाति संगठन मंडल अध्यक्ष सरदारपुर चुन्नीलाल (सुनील) गामड़ चिचोड़ीया पर रात्रि अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर वाहन पर पथराव किया गया। दरअसल घटना दिनांक को रात्रि को अपने 3 साथियों के साथ खुटपला में गुरुदेव कमल किशोरजी नागर के दर्शन-वंदन कर अपने बोलेरो वाहन से पुनः घर के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान 3 सितंबर रात्रि लगभग 9:15 बजे ग्राम बामनखेड़ी से कोटडा के बीच गुंदीखेड़ा फाटे पर अज्ञात लोगों द्वारा बड़े-बड़े पत्थर लगाकर वाहन को रोक लिया। तथा वाहन को चारों और से घेरकर जानलेवा हमला करते हुए पत्थरबाजी की गई। वाहन के कांच फोड़े दिए गए। इसी बीच गाड़ी को रिवर्स लेते समय गाड़ी गड्डो में जा गिरी। जैसे-तैसे चारो वहा से जान बचाकर भागे। बदमाश गाड़ी से एक ओप्पो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल ले गए है। तथा वाहन को भी नुकसु पहुचा था भाजपा युवा नेता गामड़ 4 सितंबर चोकी प्रभारी प्रंशात पाल को आवेदन देकर कारवाई की मांग कीथी पुलिस द्वारा अज्ञात लोगो के विरुद्ध 336 , 294 , 506 427 , 34 भादवी मे प्रकरण दर्ज कर पुरे मामले की बारीक से जांच की जा रही थी
ओर दसई पुलिस को सफलता भी हाथ लगी जिसमे पुलिस ने हमला करने वाले जिवन पिता गिरधारी , अमृत पिता सरदार , गोकुल पिता सुरेश भाभर , कालु पिता देविसिंह कटारा , लखन पिता दशरत सहित 7 आरोपीयो को पकडा़ है। सभी आरोपी ग्राम पंचायत हनुमंत्या कांग के मजरा कोटडा खुर्द के रहने वाले हैं
आज 24 अक्टुबर रविवार दोपहर आरोपीयो को मिडिया के सामने पेश कर पुरे मामले का खुलासा किया गया है। चोकी प्रभारी प्रसांत पाल ने बताया की आरोपीयो द्वारा वाहन को हाथ दिया था नही रोकने पर पथराव किया था/ दसाई चौकी प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ की मेहनत रंग लाई और मामले का हुआ खुलासा

प्रतीक सिंह राठौर

7047718143

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close