दसई : पंडित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि मनाई गई…

0

पंडित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि पर  आज ग्राम दसई में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी जिला धार के आव्हान पर आज ग्राम दसई मे  आजीवन समर्पण सहयोग निधि का शुभारंभ करते हुए 1000 कुल 10 कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पण निधि की.. राशि भेंट की समर्पण निधि के कार्यकर्ताओं में नारायण मुकाती ,  राजेश भूत ,गोविंद पाटीदार , मोतीलाल वाला शिवा , दिनेश पटेल, सुरेश पाटीदार, संजय रेनवाले ,ओमप्रकाश खंमालिया , पवन धन्नाजी , दिलीप जी सोनी ने एक ₹1000 की सहयोग निधि भेंट की तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं गणों द्वारा पंडित दीनदयाल जी के जीवन पर प्रकाश डाला प्रमुख वक्ता में देवेंद्र जी पाटीदार , मुकेश पटेल , विशाल वाला शिवा, राजेश बैरागी , बगदीराम फुल कर, अनिल पाटीदार, कैलाश बग्गा पिता ,दीपक नगमा जी, भरत नाथा जाड़ा आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित थे समर्पण निधि के संग्रह कर्ता के रूप में भाजपा जिला मंत्री एडवोकेट मुकेश केवलजी भी उपस्थित थे…

Leave A Reply

Your email address will not be published.