त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव मे बहुत चर्चित
धार जिला पंचायत मे भाजपा का कब्जा, सरदार मेड़ा अध्यक्ष व संगीता पटेल नव उपाध्यक्ष नवनिर्वाचित।

0

मध्यप्रदेश के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के धार जिला पंचायत मे नवनिर्वाचित भाजपा व कांग्रेस जिला पंचायत के सदस्यों की संख्या योग संयोग से 14 -14 की संख्या ने मुकाबला रोचक बना दिया ।
भाजपा से सरदार सिंह मेडा व कांग्रेस से मनोज सिंह गोतम का अधिकृत उम्मीदवार को तोर पर नाम पर मुहर लगी
भाजपा व कांग्रेस दोनो पार्टी को विरोधी सदस्यो को तोड़ नही ले इसके लिए विशेष सुरक्षा के साथ मतदान करने पहुचे ।
दोनो पार्टी के सदस्य अपनी अपनी विचार धार व समर्पण के साथ 14-14 सदस्यो ने मतदान किया ।
इस हालात मे गोली डाली गई, दोनो पार्टी की सहमति से गोली स्कूल बच्ची के द्वारा उठाई गई, इस रोचक मुकाबले मे भाजपा अधिकृत सरदार मेडा विजय हुए ।

वही भाजपा समर्थित संगीता पटेल नव निर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए।
सरदार सिंह मेडा के विजय होते हो ढोल के साथ जुलूस निकाला गया ।
ज्ञात रहे सरदार सिंह मेड़ा
ग्राम केसवी
तहसील गंधवानी , जिला धार के मुल निवास है
वो भाजपा मे होते हुए 5 बार सरपंच ,
2 बार स्वयं , 3 बार धर्मपत्नी
एक बाद निर्विरोध ,
2 बार गंधवानी विधानसभा प्रत्याशी ( दोनों बार हारे)2 बार भाजपा अजजा मोर्चा जिलाअध्यक्षमध्यप्रदेश ऊर्जा समिति सदस्य
15 वर्षों से कांवड़ यात्रा धार्मिक आयोजन ,
6राष्ट्रीय एकता मंच के प्रदेश महामंत्री
उपचुनाव बदनावर और जोबट में महत्वपूर्ण भूमिका कुक्षी , मांडव में महत्वपूर्ण भूमिका, भाजपा के हर आयोजन में शामिल,कोरोनाकाल में निस्वार्थ सेवा,सामाजिक धार्मिक आयोजन में शामिल,क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेकर उनके उपचार की व्यवस्था करवाते हैं।
सरदार सिंह मेडा एक सरल व स्वच्छ छबी के एक गंभीर नेता है ।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.