चिलुर : नाली का निर्माण नहीं होने से सड़क बना तलाब…
सरकार ग्रामीण इलाकों मे विकास का जितना भी दावा कर ले, लेकिन ेसा लगता है की विकास धरातल से कोसो दूर है, धार जिले की जनपद पंचायत तिरला की ग्राम पंचायत चिलुर मे मुख्य सड़क के आस पास नाली का निर्माण नहीं होने से वर्षा और घर से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाने के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है। सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। ग्रामीण ने बताया कि पंचायत के सभी गांव में पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण किया जाता है, लेकिन ग्राम पंचायत चिलुर मे नाली का निर्माण नहीं होने से गांव के लोगों व स्कूल बच्चो को पानी मे चलकर घर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मानें, तो अगले चार महीने यहां के लोगों को इसी जलजमाव के बीच अपना जीवन गुजारना पड़ता है, इस ओर पंचायत के मुखिया की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चुनाव जीतने के बाद सरपंच को नाली निर्माण कराने की चिंता नहीं है।जिससे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान व चितित है। ग्रामीणों को अब भय सताने लगा है कि कही गाव में डायरिया व मलेरिया जैसी बीमारी फैल न जाए, गांव के लोग बीमारी के चपेट में न आ जाए।
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143
9131101920