घर से छात्र तीन दिन से लापता,माता पिता का बेहाल।
एमपी धार – सरदारपुर तहसील के कपास्थल निवासी गोपाल पिता राजपाल मालीवाड जाति आदिवासी उम्र 13 वर्षीय,निवासी कपास्थल,कक्षा 8वी छात्र बालोदा माध्यमिक विद्यालय बालोदा का अध्ययन रत दिनांक 5/1/2022 बुधवार को घर से लापता बुधवार सुबह नो बजे बोदला के रास्ते राहगीर को द्वारा देखा गया।
उसके बाद आजकल घर नही लोटा माता पिता ने सभी रिश्तेदारो से पता लगाने के बाद भी आजतक नही मिला, हेरान परेशान होकर आज दसई चोकी पहुचँ कर पुलिस को जानकारी देकर गुमशुदा का प्रकरण दर्ज करवाया ।
उन्होने बताया कि मेरा बेटा गोपाल बहुत ही कम बोलने वाला व सीधा सादा है उन गरीब माता पिता रो रोकर बैहाल है अब देखना होगा कि पुलिस उन गरीब माता को मिलाने मे कितने नींव का पत्थर साबित होगी ।
अगर किसी को इस प्रकार से कोई बच्चा दिखे तो आप जानकारी निम्न मोबाइल पर संपर्क करे।
9977783376
9753170953।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002