गौ तस्करो के खिलाफ बडी कार्रवाई,गौवंश के क्रूरतापूर्वक एवं अवैध परिवहन पर राजगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही,तीन पीक अप चारपहिया वाहन सहित 17 मवेशी जप्त किए गए ।

0

मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन पर एवं एसडीओपी आशुतोष पटेल सरदारपुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजगढ़ एवं थाना राजगढ़ की टीम द्वारा रविवार हाट बाजार के दिन पशुओं के क्रूरतापूर्वक एवं अवैध रूप से परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध उनके तीन पीक अप वाहन जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 मे तीन पीक अप वाहन सहित
आरोपी बनाते हुए महेश पिता भीमा कटारा जाति भील उम्र 27 साल निवासी झावलिया थाना रायपुरिया जिला झाबुआ(म.प्र.)
वाहन चालक महेश से वाहन क्रमांक MP 09 GF 4767 किमती 7,00,000/-रुपये व सात नग गौ-वंश (बैल/बछडे) किमती 1,10,000/-रुपये के जप्त किये
आरोपी दरियावसिंह पिता सलिया डामोर जाति भील उम्र 35 वर्ष निवासी भाण्डाखेडा तहसील राणापुर जिला झाबुआ(म.प्र.)
आऱोपी पीक अप चालक दरियावसिह से वाहन क्रमांक MP 11 G2146 किमती 7,00,000/-रुपये व पांच नग गौ-वंश (बैल/बछडे) किमती 71,000/-रुपये के जप्त किए।
वही आरोपी शंकर पिता ऊंकार मोरी जाति भिलाला उम्र 39 साल निवासी गरडी थाना कुक्षी जिला धार व आऱोपी पीक अप चालक शंकर से द्वारा वाहन क्रमांक MP 45 G 1151 किमती 4,00000/-रुपये व पांच नग गौ-वंश (बैल) किमती 1,27000/-रुपये के विधिवत् समय 10.30 बजे जप्त किये गये ।
कुल 17 नग मवेशी किमती 3,08,000 एवं तीन पीकअप वाहन किमती – 18,00,000 जप्त हुए।
जिले में लगातार गौवंश के क्रूरतापूर्वक एवं अवैध परिवहन कार्यवाही की जा रही है।

प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.