खुटपला- मारु कुमावत युवा संगठन द्वारा खुटपाला गोशाला में प्रथम आदर्श सामुहिक विवाह को लेकर बैठक आयोजित की गई…
सरदारपुर खुटपला. मारु कुमावत युवा संगठन द्वारा खुटपाला गोशाला में प्रथम आदर्श सामुहिक विवाह को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्य विभाजन, समिति बनाने, सहित अनेक कार्ययोजनाओं की चर्चा की गई इस दोरान बरमंडल, बरखेड़ा, हनुमंत्या कांग काग,फुलगावंडी,लाबरिया, घुलेट, जोलाना,बोला ,बामनखेड़ी , चिचौड़िया टांडाखेड़ा पांदा, पदमपुरा सहित अनेक गांव के युवा उपस्थित थे,
जगदीश जी हनुमंत्या, कांग जितेंद्र जी चौधरी, सुखदेव जी मिस्त्री लाबरिया, महेश जी मारू बामन खेड़ी ,राजूजी, पंकज जी बरमंडल, झम्मक चौधरी, गोकुल जी, संजयजी पटेल बरखेड़ा, गोपालजी रावलिया ,गोपालजी घोड़ेला, राजेशजी नागौरा शांतिलाल जी पटेल पारस जी गोकुल जी अर्जुन जी राहुल जी राजू जी मारू रूपेश जितेंद्र सुरेश मुलेवा, राकेश मारु ,लोकेश करोडीवालआदि युवा साथियों ने उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई
उक्त जानकारी देवीलाल जी श्री कार के द्वारा दी गई
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143