उर्स एवं उर्स के दौरान लगने वाले बिना अनुमति अवैधानिक व्यापारिक मेले पर रोक लगे।

भोजशाला की मुक्ति और उसके गौरव की पुनः स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित महाराजा भोज स्मृति वसंतोत्सव समिति धार एवं धार नगर के समाजजनों एवं व्यापारियों की भावनाओं के अनुरूप आपके ध्यानाकर्षण एवं शीघ्र उचित कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया गया,यह की धार नगर में कमाल मौलाना के अस्ताने पर मुस्लिम समाज द्वारा वास्तविक उर्स जिल्हेश मास की 4 तारीख को प्रतिवर्ष मनाया जाता है जब किसी का जन्मदिन वर्ष में 1 बार मना लिया तो दिसंबर मैं मनाएं जाने वाला उर्स एवं मेला पूर्णत अवैधानिक है नगर के बीच बिना अनुमति लगने वाला यह व्यापारिक मेला बिल्कुल ही अनुचित है इसके आसपास के रहवासी एवं व्यापारिक बाजार में अव्यवस्था भी चरमरा जाती है अतः नगर के बीच लगने वाला यह व्यापारिक मेला बिल्कुल अनुचित है शासकीय भूमि पर लगने वाले इस व्यापारिक मेले की दुकानों का आवंटन उर्स कमेटी द्वारा किया जाकर उसका शुल्क भी उर्स कमेटी द्वारा वसूला जाता है जो कि पूर्ण गैर कानूनी है जबकि देवी जी मेले या अन्य मेलो की दुकान का शुल्क नगर पालिका धार द्वारा लिया जाता है
नगर के समाज जनों एवं व्यापारियों द्वारा पूर्व में व्यापारिक मेले को धार नगर के मध्य से समाप्त करने हेतु कई ज्ञापन देने के बाद भी शासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है शासन द्वारा हिंदू समाज की अवहेलना की जाती है समाज इसका घोर विरोध करता है माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार स्कूल के आस-पास दुकान होना अवैधानिक है फिर भी न्यायालय के आदेशों की अवहेलना दुकानों का आवंटन होता है कन्या छात्रावास के चारों ओर दुकानों का आवंटन होने से धार नगर की कन्या असुरक्षित महसूस करती है।
उनके आने-जाने एवं पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न होता है भोजशाला केंद्रीय पुरातत्व विभाग की धरोहर होने से उसके संरक्षित क्षेत्र अर्थात 300 मीटर की परिधि में व्यापारिक मेला और उर्स लगाया जाना गैरकानूनी है जबकि बसंत पंचमी पर हिन्दू जनों हेतु उस संरक्षित क्षेत्र में बेरिकेडिंग की जाती है व्यापारिक मेले में मुगलों की गुलामी के प्रतीक मीना बाजार भी लगाया जाता है जिसमें व्यापारिक मुसलमान होते हैं और कई हिंदू महिलाएं मीना बाजार में जाती है जो असुरक्षित होती है असमीना बाजार को प्रतिबंधित किया जाए
2 वर्षों से पूरे विश्व में कोरोनावायरस संक्रमण काल चल रहा है वर्तमान में भी सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम एवं मेले आदि भीड़ वाले कार्यक्रमों पर प्रतिबंध था अभी 15 दिवस से पुनः कोरोना संक्रमण चल रहा है एवं धार इंदौर आदि स्थानों पर एवं दूसरे प्रदेशों से लगातार लोग संक्रमित हो रहे हैं ऐसी अवस्था में संक्रमण को देखते हुए यदि व्यापारिक मेले का आयोजन होता है तो नगर में कोरोना निश्चित ही फैलेगा व्यापारिक मेले में अधिकांश व्यापारी एवं नौकर अन्य प्रदेशों से आए व्यापारी मुसलमान होते हैं जहां कोरोना का संक्रमण अधिक है आने वाले लोगों का वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ होगा पूरा नगर एवं आसपास का क्षेत्र निश्चित ही कोरोना संक्रमित होगा उक्त सभी ज्ञापित बिंदुओं पर ध्यान देते हुए तत्काल अवैधानिक बिना अनुमति के लगने वाले और एवं व्यापारिक मेले को नगर के समाज जनों की सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल निरस्त किया जाए
ज्ञापन का वाचन संजय मकवाना .ने किया इस दौरान भोज उत्सव समिति के मार्गदर्शक बाबूलाल जी नायक संरक्षक अशोक जी जैन गोपाल शर्मा विश्वास पांडे अध्यक्ष राजेश शुक्ला, महामंत्री हेमंत दोराया, सुधीर वाजपेई निलेश परमार बंटी राठौड़, सतीश सोनी, पप्पू डामोर,, शुभम राठौड़ जगदीश शर्मा बाबूजी जगदीश राठौड़ ओम प्रजापत, दिनेश पटेल सहित मातृशक्ति एवं समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे उक्त जानकारी भोज उत्सव समिति के मंत्री सुमित चौधरी ने दी।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002