आज संत श्री आशाराम जी बापु से प्रेरित तुलसी पूजन दिवस की धुम देश विदेश सहित ट्रेंड टाप रहा,वही भागवत कथा व कालेज सहित आश्रमो मे भी मनाया गया ।

0

मध्यप्रदेश के धार जिले मे आज संत श्री आशाराम जी बापु से प्रेरित तुलसी पुजन दिवस के पावन पर्व पर देश विदेश ही नही शोसल मीडिया मे भी छाया रहा आज ट्रेंड चल रहा था,दोपहर होते होते टाप पर पहुँच गया। धार मे भागवत कथा आयोजन कथा वाचक श्री पंडित रवि राज शास्त्री जी मुखारविंद से महालक्ष्मी नगर धार मे कथा का आयोजन चल रहा था।
कथा पांडाल मे बापुजी के बडे बडे फ्लेक्स लगाकर बडे आस्था व श्रद्धा के साथ बापुजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भागवत कथाकार श्री शास्त्री जी बताया कि पाश्चात्य अंधानुकरण के दोड मे आज हमारा समाज हमारी सांस्कृति व संस्कार भुल गये है,तुलसी के बारे जानकरी दी ,हमारे पुर्वज कभी भी क्रिसमस व वेलेंटाइन डे नही मनाते थे,उन्होने होली दिपावली सहित सभी हमारे त्योहार ही मनाते थे,परंतु के युवा सनातन धर्म से भटक गये है,उन्हे शास्त्रो व परंपरा से जोडना है ।


शास्त्री जी ने तुलसी पूजन व आरती कर बडे आस्था के साथ मनाया गया।वही एएस नर्सिग कॉलेज धार मे भी कालेज प्रबंधक प्रोफेसर व छात्र व छात्रा सहित तुलसी माता की पूजन व आरती कर तुलसी पूजन दिवस मनाया गया ।

इन कार्यक्रमो योग वेदांत सेवा समिति धार के साधको का विशेष योगदान रहा ।
वही संत श्री आशाराम जी बापु आश्रम दसई व कपास्थल मे संत श्री आशाराम बापुजी के साधको द्वारा तुलसी पूजन दिवस मनाया गया।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.