धारसरदारपुर

अनियंत्रित महंगाई को नियंत्रित करे सरकार – विधायक प्रताप ग्रेवाल, किसान का माल कौड़ियों के दाम व्यापारियों का खेल प्रशासन फिर फेल,
धुलेट से सरदारपुर तक कांग्रेस ने निकाली 11 किलोमीटर की जन जागरण पदयात्रा…

धार सरदारपुर-देश एवं प्रदेश मे लगातार बढती महंगाई से आम जनता का बजट बिगड गया है, बेतहाशा वृध्दि से जनता की कमर टूट चुकी है। आज पेट्रोल 108 रूपये, डीजल 91 रूपये, रसोई गैस सिलेण्डर 970 रूपये हो चुका है। किसानो को नगद भुगतान पर खाद नही मिल रहा है लेकिन प्रदेश के मुखिया को किसानो की कोई चिन्ता नही है, बेरोजगारो की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है, बिजली बिलो मे बेतहाशा वृध्दि हो रही है और हजारो रूपये के बिल आ रहे है यह बात सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा धुलेट से सरदारपुर तक केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियो के कारण बढती महंगाई, बढती बेरोजगारी पर कोई नियंत्रण ना होना, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, साथ ही सरदारपुर क्षेत्र मे गरीब किसानो को नगद खाद वितरण, बढे हुए बिजली बिल की जॉच की मांगो को लेकर धुलेट से सरदारपुर तक निकाली गई 11 किलोमीटर की जन जागरण पदयात्रा को सरदारपुर बस स्टैण्ड पर संबोधित करते हुए कही। पदयात्रा का धुलेट, अमोदिया, राजगढ, सरदारपुर मे जगह-जगह पर स्वागत हुआ, पदयात्रा के दौरान कांग्रेसजनो द्वारा सरदारपुर मे सहकारी संस्था के सामने धरना प्रदर्शन कर नगद खाद वितरण की मांग करते हुए विधायक ग्रेवाल द्वारा मौके पर ही जिला खाद अधिकारी स्वाती राय से दूरभाष पर चर्चा की जिस पर जिला अधिकारी द्वारा 02 दिवस मे नगद खाद वितरण प्रारंभ करवाने की बात कही, तो वही बस स्टैण्ड पर विद्युत विभाग के अधिकारी पीयुष चर्तुवेदी को बढे हुए बिजली बिलो की सूची सौंपी।

इस मौके पर कांग्रेस विधायक व क्षेत्र के सभी पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता मे बडी संख्या मे मोजुद थे ।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

नयन लववंशी

प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Close