स्वर्ग धाम समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं ग्राम मरोल की जन सहयोग से जन सहयोग से 2000पोधे लगाये ,पोधे की सुरक्षा हेतु लोहे का जाली लगाई ,तहसीलदार, पटवारी ने निरिक्षण किया।
धार जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत मारोल मे स्वर्ग धाम समिति एव ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं ग्राम मरोल की जन सहयोग से एवं पंचायत द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष महेश डोडीया की पहल पर तालाब किनारे सरकारी जमीन पर ग्राम पंचायत द्वारा 2000 पौधे लगाए गए, पौधों की सुरक्षा के लिए जनसहयोग से जाली लगाई गई एवं 4000 फीट जाली लगाई गई पूरे तालाब की पाल पर जिसमें प्राथमिक स्कूल माध्यमिक स्कूल पंचायत भवन सामुदायिक भवन गणेश मंदिर हनुमान मंदिर शीतला माता मंदिर भी मौजूद है उनके आसपास में भी पौधे लगाए गए उन पौधों की सुरक्षा हैतु जाली लगाई गयी इसी प्रकार ग्राम पंचायत द्वारा जनता द्वारा आज से 3 वर्ष पूर्व श्मशान घाट पर पौधे लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए जाली लगाई गई श्मशान घाट के आसपास में 100 ट्राली का गिट्टी से सडक निर्माण किया गया व शमशान से लगाकर प्रधानमंत्री रोड तक रास्ता बना दिया गया ।
कुछ ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया जाली लगा ली उसी अतिक्रमण की शिकायत पर तहसील दार शिखा सोनी व पटवारी गुंजन रावत ने मौके का मुआयना किया ।
तहसीलदार शिखा सोनी व पटवारी गुंजन रावत पटवारी उपस्थिति मे ग्राम पंचायत सरपंच नानू राम डावर एवं ग्राम समिति के समस्त सदस्य वरिष्ठ चंद्र पटेल, राधेश्याम सूरज भोम सिंह दीपक , मोहन ठेकला, एवं ग्राम मरोल के ग्रामीण जन की उपस्थिति मे महेश डोडिया द्वारा अवलोकन करवाया गया ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002