अमझेरा थाना प्रभारी राजु मकवाना के नेतृत्व मे बडी सफलता,अवैध शराब की कुल 136 पेटी,चौदह लाख से अधिक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
नवागत पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी व्दारा पद संभालते ही अवैध शराब, मादक पदार्थो के अपराधीयो पर शिकंजा कसते हुए उन्होने संदेश दे दिया कि उनके कार्य करने की शैली क्या होगी ।

अपराध के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक राजु मकवाना व्दारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी जितेन्द्र के घर पर बने गोदाम में दबिश देकर कुल 136 पेटी अवैध शराब किमती करीबन 14,25,600 रूपये की जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
थाना अमझेरा पुलिस व्दारा मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही जितेन्द्र पिता चन्दरसिह पटेल जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी ग्राम हातोद के घऱ पर दबिश दी गई, संदेही जितेन्द्र के घऱ में बने गोदाम मे चेक करते किंगफिशर बीयर कि 35 पेटी, हेवर्ड्स कम्पनी की बीयर 06 पेटी, रायल चेलेन्ज गोल्ड व्हीस्की कि 34 पेटी, मेकडाल्ड व्हीस्की कुल 22 पेटी, रायल स्टेज कम्पनी की 39 पेटी इस प्रकार कुल अवैध शराब 136 पेटी, कुल शराब 1326.12 बल्क लीटर व कुल किमती 14,25,600 रूपये कि बरामद होने पर विधिवत जप्त कर आरोपी जितेन्द्र पिता चन्दरसिह पटेल जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी हातोद थाना अमझेरा जिला धार को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक राजू मकवाना,उनि.नरबदसिंह ठाकुर, सउनि.राजेश सिलोरिया, सउनि.भुरसिह बघेल, सउनि मुकेश कुमार अलन्से, आर.619 राहुल चौहान की विशेष व सराहनीय भूमिक रही।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002