मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के बालोदा मे प्रसिद्ध पंडित श्री लक्ष्मीकांत जी शर्मा इंदौर के मुखारविंद से दिनाँक 1अगस्त 2021 रविवार से दिनांक 7 अगस्त शनिवार 2021 तक क्षत्रिय लोधा समाज बालोदा के तत्वावधान मे स्थान क्षत्रिय लोधा लववंशी समाज धर्मशाला बालोदा मे भव्य साप्ताहिक भागवत संत्सग भजन कीर्तन के साथ होने जा रहा है ।
सभी धर्म प्रेम जनता से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम मे अधिक से पधार कर अपना जीवन ईश्वर को चरणो मे
अर्पित कर अपने आप थन्य करे ।
प्रतिक सिंह राठौर
दसई धार मप्र