पवन चक्की वालों के आतंक से परेशान किसानों ने वाहनों निकालनें का रास्ता किया जाम… किसानों को उपजाऊ जमीन रोड में हुई तब्दील..प्रशासन के सिस्टम पर खड़ा हो रहा प्रश्न चिन्ह…?

0

तमाम सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने के बाद न्याय न मिलने से आखिरकार किसानो को बैठना पड़ा रोड पर

सरदारपुर तहसील के गांव दंतोली मे किसानों के कर्मचारी द्वारा दिए गए चेक हुए बाउंस

किसानों की जमीन से हजारों डंपर मोरम निकाल लिया और किसानों को हवा भी नहीं..

नयन लववंशी….

6261746002

सरदारपुर तहसील के दंतोली गांव मे पवन चक्की वाइब्रेन प्रा. लिमिटेड कंपनी की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कहीं किसी की जमीन पर बिना परमिशन से पोल खड़े करना तो। कहीं किसी की जमीन से मोरम खुद कर निकालना और कहीं बिना अनुमति से किसानों के खेत में रोड डालना इस प्रकार के लापरवाही दिन प्रतिदिन सामने आती जा रही है लेकिन प्रशासन के द्वारा आज तक कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं क्या प्रशासन जानकर भी अनजान बना हुआ है,किसान राहुल ने बताया की हमारी जमीन 6 व्यक्तियों के नाम से जो नानूराम, बालू, लालू, मोहन, पांचू बाई व् नारायण के नाम से जिसका सर्व क्रमांक 77/1, 77/2, 77/3, 77/4, 77/5, 77/6 से राजस्व कागजो मे दर्ज है, जिसे हम गाय के लिए चरी व् मक्का बोते आ रहे है,

जिसे चरी गाय के लिए बाई गयी थी,लेकिन पवन चक्की के अधिकारी के द्वारा अपने मनमानी करके बिना अनुमति बिना सहमति से उक्त सर्वे नंबरों पर जेसीबी के द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे खोलकर लोहे के पोल गढ़ दिए गए व् वाहनों को

निकालने के लिए मुरम का रास्ता बना लिया गया, और हमारे खेत के साइड मे से मुरम भी खोद ले गए, जो उक्त कृषि भूमि से मुरम भी भर कर ले जाया जा रहा है, जिसे हमने पवन चक्की वालो से बात करनी चाहिए तो उन्होंने सुरेंद्र सिंह दरबार निवासी दंतोली के हैं उन्होंने हमे सभी को पचास हजार रूपए के चेक दिए गए, और ज़ब हमने टाइम अनुसार ज़ब बैंक मे चेक लगाया तो अकाउंट मे पैसा ना होने से हमारे सभी चेक बाउंस हो गए,

और हमने धार कलेक्टर जनसुनवाई, अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर को भी अवगत करवाया गया है

लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है हम मजदूरी करने जाए या सरकारी कार्यालय के चक्कर काटे, आखिरकार आज हमने परेशान होकर पवन चक्की के वाहनो को रोक दिया गया है…
जिम्मेदार भी इस पर पल्ला झाड़ने नजर आ रहे हैं

अब देखना यह होगा कि प्रशासन क्या इन किसानों की मदद करेगा या या फिर इसी तरह क्षेत्र के किसान होते रहेंगे परेशान और पवन चक्की माफिया सरकारी जमीन वह प्राइवेट जमीनों को खोखला करने में लगे हैं शायद इन्हें प्रशासन की शरण मिली हुई है इसीलिए यह इस प्रकार जमीनों को खोखला करने में लगे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.