जनजाति विकास मंच सरदारपुर के नेतृत्व मे नाबालिग लड़की दुष्कर्म को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम
सरदारपुर एसडीए को ज्ञापन दिया।
झाबुआ जिले की मेघनगर जनपद पंचायत के ग्राम नोगावा खराड़ी फलिया निवासी एक एक गरीब आदीवासी मजदूर जो कि मजदुरी के लिए गुजरात के मोरबी जिले के मकनसर गांव में स्थित पडासिर्मिक कारखाने में मजदुरी करने के लिए परिवार सहित गया था जहां पर उसके साथ उसकी मासूम बेटी सात वर्षीय नाबालिक लडकी भी थी घटना दिनांक 18/01/2021 को शाम के समय इस नाबालिक सात वर्षीय बच्ची का अज्ञात व्यक्तित के द्वारा पहले अपरहण किया गया बाद उस बच्ची के दुष्कर्म कर उनकी निर्मम हत्या की गई है आवेदन में उल्लेखित उसी कारखाने में काम करने वाला झारखण्ड निवासी दुर्गाचरण उर्फ टार्जन नाम के व्यक्ति दोषी आरोपी के विरुद्ध जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा की मांग करता है इस दर्दनाक घटना करने वाले दोषी को फांसी की सजा हो इसी को लेकर जनजाति विकास मंच तहसील सरदारपुर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया
जिसमें पुर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, गोविन्द वडखिया , सुमित अमलियार, धर्मेंद्र मंडलोई, पप्पू भुरिया, कमलेश चौहान, अनिल पचौली, कालु मेड़ा , रामु भुरिया, रमेश सारेल , पानसिह मावी ,प्रवीण भुरिया , योगेश मखोड अम्बाराम खराड़ी राहुल बबेरीया , रेमसिह डोडवा वक्त जानकारी तेहि मिडिया प्रमुख उमेश भाबर ने दी।
नयन लववंशी
धार मप्र
626174002