आज ग्राम पंचायत सिमलावदा में 100% टीकाकरण संपन्न हुआ
मप्र धार-ग्राम पंचायत सिमलावदा में 100% टीकाकरण संपन्न हुआ। टीकाकरण के अवसर पर स्थानीय लोगो एवं जन अभियान परिषद् के कोरोना वालेंटियर्स द्वारा जरूरी सेवाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर कोरोना वालेंटियर अरविंद घाटिया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कृष्णपालसिंह देवड़ा, एएनएम संतोष बड़ोलिया, सी. एच. ओ स्वाति कुशवाहा, आशा कार्यकर्ता शांताबाई चौहान, आशा कार्यकर्ता सीमा कटारे, सुशीला मसार, सपना पवार, सहा. सचिव अनिल, कोटवार दिनेश कटारे, सहायिका राधा मसार, सहायिका लीलाबाई अमलियार, मोहन सुनियर आदि उपस्थित थें।
अरविंद घाटिया
ओसरा धार मप्र
9770035515