श्री गोपाल कृष्ण गौशाला दसई में हुआ नवीन गौग्रास रथ का विधि-विधान से पुजा पाठ के साथ शुभारंभ
मध्यप्रदेश के धार जिले सरदारपुर तहसील दसई मे प्रसिद्ध श्री गोपाल क्रष्ण् गौशाला मे आज नया गौ ग्रास व ऐंबुलेंस वाहन मिला, शुभ मुहूर्त मे दसई के प्रसिद्ध ब्राह्मण गोवर्धन जोशी व गजेंद्र पौराणिक द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पुजा करवाकर ओमकार मोटर्स धार के डायरेक्टर विकास पांडे ने गौशाला अध्यक्ष अशोक सिंह रघुवंशी व रामनारायण पाटीदार को वाहन की चाबी सौपी गई।अशोक सिंह रघुवंशी ने बताया कि ये वाहन गौ ग्रास के नगर मे सभी गौ भक्तो के द्वारा द्वार पर पहुंचेगी, गौ शाला की गौ माताओं की सेवा का लाभ सभी को मिलेगा। यह गौ ग्रास रथ नई तकनीकी के साथ हेड्रोलिक व्यवस्था से सुसज्जित है ओर अगर कोई गौ माता बिमारी की स्थिति मे कही भी हो उसे तत्काल हास्पिटल तक पहुँचाने का कार्य भी यह ऐंबुलेंस का कार्य भी करेगी तत्काल इमर्जेंसी हालात मे हास्पिटल पहुचाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम विश्वकर्मा,,राजकुमार पाटीदार, जयेश पाटीदार, इंदरदास बैरागी,दीपक पाटीदार, निगम पाटीदार घनश्याम भीमाजी, राधेश्याम पाटीदार सहित अन्य युवा संघ एंव गौ शाला सेवक सहित अन्य गणमान्य गौभक्त मौजूद थे।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002